राहुल और प्रियंका गांधी से सचिन पायलट की मुलाकात

राहुल और प्रियंका गांधी से सचिन पायलट की मुलाकात

नई दिल्ली। राजस्थान में 14 अगस्त से शुरू होने जा रहे विधानसभा के सत्र से पहले सचिन पायलट की अपने समर्थक विधायकों की पार्टी में वापसी की संभावनाएं बन रही हैं।

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुलाकात की है। यह मुलाकात राहुल गांधी के तुगलक लेंन आवास पर हुई है।

माना जा रहा है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच पैदा हुआ विवाद सुलझा लिया गया है और किसी भी समय पायलट की अपने समर्थक विधायकों के साथ पार्टी में वापस एंट्री हो सकती है।

इससे पहले कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि बीजेपी में फूट पड़ चुकी है और जीत हमारी होगी। पायलट समर्थक विधायकों को लेकर गहलोत ने कहा था कि जो सूचनाएं मिल रही हैं वे चिंताजनक हैं।

गहलोत ने कहा कि विधायक वापस आना चाहते हैं लेकिन उनकी बाड़ेबंदी की गई है। जहाँ विधायक ठहरे हुए हैं वहां से उन्हें निकलने नहीं दिया जा रहा। हरियाणा पुलिस उनकी निगरानी कर रही है।

वहीँ दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि बीजेपी में आपसी फूट के कारण पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और वे बीजेपी के कई नेताओं से नाराज़ हैं। सूत्रों ने दावा किया कि वसुंधरा राजे अपने 50 समर्थक विधायकों के साथ कभी भी अलग हो सकती हैं। हालांकि वसुंधरा राजे सिंधिया की तरफ से अभी तक किसी तरह का कोई बयान ऐसा नहीं आया है, जिसे देखकर लगे कि वे पार्टी नेतृत्व से नाराज़ हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital