इटली के गंभीर हालात देख रूस ने भेजी अपने डाक्टरों और वायरस विशेषज्ञों की टीम

रोम। कोरोना वायरस को लेकर इटली में पैदा हुए गंभीर हालातो को देखते हुए रूस से बड़ी दरियादिली दिखाते हुए इटली को बड़ी मदद ऑफर की है। रूस इटली में अपने यहाँ से डॉक्टरों और वायरस विशेषज्ञों की टीम भेजी है।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रपति व्लादमीर पुतीन और इटली के प्रधानमंत्री जोज़ीनी कोंटी के बीच होने वाली वार्ता के बाद यह टीम भेजी गई है जबकि सहायता समग्री भी भेजी जाएगी। दोनों नेताओं ने शनिवार की रात फ़ोन पर बात की थी और हालात का जायज़ा लिया था।
रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इटली जाने वाली टीम के साथ चिकित्सा उपकरण और एंटी बैक्टेरियल पदार्थ के छिड़काव का सामान भी है। मंत्रालय का कहना है कि जो विशेषज्ञ इटली भेजे जा रहे हैं वह इससे पहले इबोला वायरस से संघर्ष में सक्रिय रूप से भाग ले चुके हैं और बड़े अनुभवी विशेषज्ञ हैं।
इटली में कोरोना ने भारी तबाही मचाई है। शनिवार तक कोरोना ने इटली में 4825 लोगों की जानें ले ली थीं जबकि 50 हज़ार से अधिक लोग संक्रमित हैं।गौरतलब है कि कोरोना वायरस से हुई ताबड़तोड़ मौतों के बाद देश की हालत के बारे में बात करते हुए इतालवी प्रधानमंत्री भावुक हो गए थे और उनकी आँखों से आंसू छलक पड़े थे।