महंगी पड़ी अंधभक्ति: खाते में आये 5 लाख रुपयों को समझा पीएम की सौगात, जाना पड़ा जेल
पटना ब्यूरो। बैंक की गलती से एक व्यक्ति के खाते में आये साढ़े पांच लाख रुपये को उसने वापस करने से इंकार कर दिया, जिसके कारण उसे जेल की हवा खानी पड़ी।
जानकारी के मुताबिक, बिहार के खगड़िया जिले में एक व्यक्ति के बैंक खाते में अचानक साढ़े पांच लाख रूपये क्रेडिट हो गए। हालांकि यह ट्रांजेक्शन बैंक की एक गलती के कारण हो गया था लेकिन उक्त व्यक्ति ने सोचा कि उसके खाते में साढ़े पांच लाख रुपये पीएम नरेंद्र मोदी ने डलवाये हैं। इसलिए उसने पैसे खर्च करना शुरू कर दिया।
रंजीत दास नामक खाता धारक से बैंक अधिकरियों ने संपर्क कर उसे बैंक की गलती से खाते में पहुंचे साढ़े पांच लाख रूपये की जानकारी दी लेकिन रंजीत दास ने दावा किया कि ये पैसे पीएम नरेंद्र मोदी ने भेजे हैं। इतना ही नहीं रंजीत दास ने कहा पीएम ने वादा किया था कि सभी के खाते में रुपये भेजे जाएंगे। इसलिए ये पैसे उसे पीएम मोदी की तरफ से भजे गए हैं।
रंजीत दास ने बैंक अधिकारियों से उसके खाते में आये साढ़े पांच लाख रूपये वापस लौटाने से साफतौर पर मना कर दिया। बैंक ने गलती से क्रेडिट हुए साढ़े पांच लाख रूपये की रिकवरी के लिए रंजीत दास को कई नोटिस भी भेजे लेकिन लेकिन रंजीत दास अपनी बात पर अड़ा रहा और खाते में आये साढ़े पांच लाख को पीएम मोदी द्वारा भेजे गए रूपये बता कर वापस करने से इंकार करता रहा।
बैंक द्वारा कई नोटिस भेजे जाने के बाद भी जन रंजीत दास ने गलती से खाते में आये साढ़े पांच लाख रूपये वापस करने से इंकार करता रहा तो बैंक ने रंजीत दास के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने रंजीत दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।