वाराणसी में EVM मिलने पर बवाल, सपा ने जताया मतगणना में हेरफेर के षड्यंत्र का संदेह

वाराणसी में EVM मिलने पर बवाल, सपा ने जताया मतगणना में हेरफेर  के षड्यंत्र का संदेह

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण के चुनाव के 24 घंटे बाद वाराणसी में ईवीएम भरी गाड़ियां मिलने पर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है और मतगणना में धांधली की कोशिशों का संदेह जताया है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम पकड़े जाने को लेकर सपा गठबंधन के सभी प्रत्याशियों और समर्थको को अलर्ट रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या और वाराणसी में सपा चुनाव जीत रही है, इसलिए भाजपा में खलबली मच गई है।

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव जिलाधिकारियों को फोन कर आदेश दे रहे हैं कि जहां भाजपा प्रत्याशी हार रहे हों अथवा पांच हजार से कम अंतर हो तो वहां वहां धीमी गति से गणना कराई जाए। ताकि रात होने पर गड़बड़ी करने का पर्याप्त समय मिल जाए। उन्होेंने दावा किया कि सीएम के प्रमुख सचिव की हरकत का उनके पास पुख्ता सबूत हैं। चुनाव आयोग ने सबूत मांगा तो उसे उपलब्ध कराएंगे।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘वाराणसी में EVM पकड़े जाने का समाचार उप्र की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है। मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें। युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने!’

इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा, “एग्जिट पोल यह धारणा बनाना चाहते हैं कि बीजेपी जीत रही है। यह लोकतंत्र का अखिरी चुनाव है। उम्मीदवारों को बताए बिना ईवीएम ले जाया जा रहा है। जगह-जगह ईवीएम पकड़े जा रहे हैं, हमने वोट दिया है तो अब वोट को बचाना भी है। ये लोकतंत्र की अखिरी लड़ाई है। अगर अब बदलाव नहीं आया तो जनता को क्रांति करनी पड़ेगी।”

वहीँ वाराणसी में ईवीएम मिलने के मामले में वहीं वाराणसी के ज़िलाधिकारी कौशल राज शर्मा का कहना है कि कल वाराणसी के काउंटिंग कर्मचारियों की एक कॉलेज में ट्रेनिंग है। उसके लिए 20 EVM मशीनें ले जाई जा रही थी। उसे एक छोटी गाड़ी में सवार कुछ लोगों द्वारा रोका गया। उन लोगों में यह भ्रम हुआ कि कहीं ये वो वो EVM मशीनें तो नहीं हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital