जोधपुर: ईद के नमाज़ के बाद बवाल, 10 थाना क्षेत्रो में कर्फ्यू, सीएम गहलोत ने की शांति बनाये रखने की अपील
जयपुर। राजस्थान के जोधपुर में आज सुबह ईद की नमाज़ के बाद हुए बवाल के बाद दस थाना क्षेत्रो में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस आयुक्त, जोधपुर ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि जोधपुर आयुक्तालय के ज़िला पूर्व के थाना क्षेत्र उदयमंदिर, सदरकोतवाली, सदरबाजार, नागोरी गेट, खाण्डाफलसा एवं ज़िला पश्चिम के थाना क्षेत्र प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देवनगर, सूरसागर, सरदारपुरा में आज दोपहर 1 बजे से कल मध्यरात्रि 12 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है।
इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की तथा उच्च स्तरीय बैठक के बाद हालात पर काबू पाने के लिए गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव सहित आला अधिकारियों को तत्काल जोधपुर जाने के निर्देश दिए।
जानकारी के मुताबिक, इस की पूर्व संध्या पर चाँद दिखाई देने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जालोरी गेट के पास एक चौराहे पर धार्मिक झंडे लगाये थे, इस दौरान चौराहे में स्थापित स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर झंडा लगाया गया। सोमवार को ही परशुराम जयंती होने के कारण कुछ लोगों ने मुस्लिम समुदाय द्वारा लगाए गए झंडे हटाकर भगवा झंडे लगा दिए। जिसका मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध किया।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा दिया था। हालांकि इस दौरान पथराव की घटना भी हुई जिसमे कुछ पुलिस कर्मियों को चोटें भी आयीं लेकिन पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए दोनों समुदाय के लोगों को मौके से हटा दिया।
अगले दिन सुबह मंगलवार को जालोरी गेट के पास ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की गई,लेकिन नमाज के बाद कुछ लोगों ने वहां खड़े वाहनों पर पथराव किया। इसमें कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
हालात पर काबू पाने के लिए जोधपुर के कार्यपालक मजिस्ट्रेट राजकुमार चौधरी ने शहर के दस थाना क्षेत्रों, उदयमंदिर, सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागोरी गेट, खांडा फलसा, प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देवनगर, सूरसागर व सरदारपुरा में मंगलवार दोपहर एक बजे से बुधवार मध्यरात्रि तक कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए।
50 से अधिक लोग गिरफ्तार:
जोधपुर में हुई घटना पर राजस्थान के गृह मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि ईद के मौके पर जो घटना हुई वो शर्मनाक है, हमने मौके का मुआयना किया है। इस मामले में 50 से अधिक लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और प्रशासन के तरफ से कोई कमी पाई गई तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दंगो पर सियासत शुरू:
जोधपुर में हुई घटना को लेकर सियासत शुरू हो गयी है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत की सरपरस्ती और नेतृत्व में तुष्टीकरण की राजनीति और शांति व्यवस्था भंग होना चिंताजनक है। जोधपुर में जिस तरह से हिंसा, तोड़-फोड़ और अराजकता फैली है, यह बस बानगी है कि कैसे इन घटनाओं को सरकार के संरक्षण में किया जाता है।
वहीँ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बह की नमाज के वक्त तुरंत बाद कारों में तोड़फोड़ की गई, घरों पर पथराव किया गया, जोधपुर में महिलाओं का अपमान किया गया। इसे रोकने के लिए पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। राजस्थान में क़ानून व्यवस्था की हालत बदतर है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनके(अशोक गहलोत) शहर को जब फूंका जा रहा था तो वे जन्मदिन की शुभकामनाएं और गुलदस्ते लेने में व्यस्त थे। हमने प्रशासन से कहा है कि अगर इस मामले में सही से कार्रवाई नहीं हुई तो हम जालोरी गेट पर धरना देंगे। उन्होंने कहा कि वहां पर हम हज़ारों की संख्या में बैठेंगे। वहां बैठकर हम प्रशासन पर दबाव डालेंगे कि वे जोधपुर की शांति और भाईचारे को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करें।