सिंधिया की बीजेपी में एंट्री पर नाराज़ संघ कार्यकर्ताओं ने शिवराज की सभा में लगाए नारे
भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में 28 सीटों के लिए उपचुनाव के एलान से पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं की नाराज़गी खुलकर सामने आ गई है। संघ के कार्यकर्त्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में एंट्री दिए जाने को लेकर नाराज़ हैं।
सिंधिया की बीजेपी में एंट्री पर संघ कार्यकर्ताओं की नाराज़गी उस समय सबके सामने आ गई जब अशोकनगर के राजपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में संघ के कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ जमकर नारे लगाए। इस सभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया उपचुनाव के लिए संयुक्त रूप से प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में दोनों नेता अशोक नगर, मुंगावली और डबरा के दौरे पर हैं।
अशोकनगर के राजपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में संघ कार्यकर्त्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। संघ कार्यकर्त्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया की बीजेपी में एंट्री और संघ प्रचारक चेतन भार्गव के खिलाफ हुई एफआईआर का विरोध कर रहे थे।
विरोध का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि संघ के कार्यकर्ताओं को सभा स्थल से हटाने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ा और पुलिस ने इन कार्यकताओं को बलपूर्वक खदेड़ा।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में जल्द ही 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है। इनमे सर्वाधिक 16 सीटें ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर-चंबल इलाके की हैं। ऐसे में अधिक से अधिक सीटें जीतकर बीजेपी की झोली में डालना सिंधिया के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न है। माना जा रहा है कि यदि सिंधिया अपने इलाके में बीजेपी को लाभ नहीं दे पाते तो पार्टी उन्हें हाशिये पर खड़ा कर सकती है।