आरएसएस पर राहुल की टिप्पणी पर भड़का संघ

आरएसएस पर राहुल की टिप्पणी पर भड़का संघ

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक के तुमकुरु में पत्रकरो से बात करते हुए स्वतंत्र आंदोलन में राष्ट्रीय स्वयं संघ (आरएसएस) की भूमिका को लेकर सवाल उठाये जाने पर आरएसएस ने नाराज़गी जताई है।

संघ को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी पर पलटवार में आरएसएस ने कहा कि राहुल गांधी की यह टिप्पणी राजनीति में विफलता पर उनकी निराशा है। राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर और आरएसएस पार की गई टिप्पणी के जबाव में संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने राहुल गांधी के बयान को झूठा करार दिया।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि आरएसएस और सावरकर के खिलाफ झूठे आरोप लगाना कांग्रेस का फैशन बन गया है। उन्होंने कहा कि सावरकर एक स्वतंत्रता सेनानी थे और अंग्रेजों ने उन्हें आजीवन कारावास में डाल दिया था। राहुल गांधी को झूठ बोलना बंद कर देना चाहिए।

क्या कहा था राहुल गांधी ने:

कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान आरएसएस और बीजेपी की भूमिका पर सवाल उठाये थे। राहुल गांधी ने कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक आज़ादी आंदोलन के दौरान आरएसएस अंग्रेजो की मदद कर रहा था। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने वीर सावरकर को लेकर कहा कि वह अंग्रेजो से वजीफा पाते थे।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस नफरत फैलाने वालों के खिलाफ लड़ने में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा एक निश्चित विचार के लिए खड़ा रहा हूं, जो बीजेपी और आरएसएस को परेशान करता है।

भाजपा द्वारा लगाए जा रहे आरोप कि कांग्रेस पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (पीईएफआई) का समर्थन कर रही है ? इस सवाल के जबाव में राहुल गांधी ने कहा, “ससे फर्क नहीं पड़ता कि नफरत फैलाने वाले व्यक्ति कौन हैं और किस समुदाय से आते हैं। नफरत और हिंसा फैलाना एक राष्ट्र-विरोधी कार्य है और हम हर उस व्यक्ति के खिलाफ लड़ेगे जो नफरत फैलाएगा।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital