कांग्रेस के ट्वीट पर RSS ने जताई नाराज़गी, जयराम रमेश बोले ‘अगर वो आक्रामक होंगे, तो हम डबल आक्रामक’

कांग्रेस के ट्वीट पर RSS ने जताई नाराज़गी, जयराम रमेश बोले ‘अगर वो आक्रामक होंगे, तो हम डबल आक्रामक’

नई दिल्ली। कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर आज एक तस्वीर ट्वीट की। इस ट्वीट में आरएसएस की शाखाओं में पहने जाने वाला खाकी नेकर जलता हुआ दिखाया गया है। इस तस्वीर पर इंग्लिश में लिखा है “145 days more to go”

कांग्रेस के इस ट्वीट पर पहले भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एतराज जताते हुए कहा कि ये तस्वीर ट्वीट कर राहुल गांधी क्या आप इस देश में हिंसा चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं कि लोग एक दूसरे को जला दें? ये ‘भारत जोड़ो आंदोलन’ नहीं बल्कि ‘भारत तोड़ो’ और ‘आग जलाओ आंदोलन’ है। कांग्रेस को तुरंत इस तस्वीर को हटाना चाहिए।

पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर दिखाते हुए कहा कि ये तस्वीर BJP और RSS को प्रतिनिधित्व करते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किया और उसमें आग जलते हुए दिखाया है। कांग्रेस ने लोगों को उकसाने के लिए ये ट्वीट किया है। इनकी भारत जोड़ो यात्रा,आग लगाओ यात्रा है। ये पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस प्रकार की तस्वीर ट्वीट की हो।

वहीँ कांग्रेस के ट्वीट पर आरएसएस नेता डॉ मनमोहन वैद्य ने रायपुर में कहा कि वे लोगों को नफरत से जोड़ना चाहते हैं। उनके बाप-दादा ने संघ का बहुत तिरस्कार किया और अपनी पूरी ताकत के साथ संघ को रोकने का प्रयास किया। मगर संघ रुका नहीं, संघ लगातार बढ़ रहा है।

वहीँ कांग्रेस द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर पर संघ और भाजपा की आपत्ति का जबाव देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ये टीशर्ट और अंडरवियर पर टिप्पणी बिल्कुल बचकाना था, अगर मैं इसकी असलियत बता दूं तो आप हंसेंगे।

जयराम रमेश ने कहा कि मैं इस पर नहीं बोलना चाहता हूं। अगर वो इसे मुद्दा बनाना चाहते हैं तो ये बिल्कुल साफ है कि वो घबराए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर वो आक्रामक होंगे, तो हम डबल आक्रामक होंगे, ये समझ लेना चाहिए।

इतना ही नहीं प्रेस कांफ्रेंस में जयराम रमेश ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों का भी जबाव दिया। उन्होंने कहा कि 7 तारीख़ को राहुल गांधी जी 3 बजे कहां थे, किस स्मारक में थे, इसका जवाब स्मृति ईरानी को देना चाहिए; अगर उन्हें नया चश्मा चाहिए तो मैं चश्मा देने को भी तैयार हूं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital