मैच से पहले बोले रोहित, “पिछले 9 वर्षों में ICC ट्रॉफी नहीं जीतने का चलन बदलने का मौका”
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में हो रहे T-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि T-20 वर्ल्डकप ने हमे पछले 9 वर्षों में आईसीसी आयोजनों में जीत-रहित होने की प्रवृत्ति को बदलने का मौका देता है।
रोहित शर्मा ने कहा कि “अगर मैं गलत नहीं हूं तो नौ साल तक आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतना एक चुनौती है। आखिरी बार हमने 2013 (चैंपियंस ट्रॉफी) में जीता था। भारत जैसी टीम के साथ, हमेशा बहुत उम्मीदें होती हैं और निश्चित रूप से पिछले नौ वर्षों में ट्राफियां नहीं जीत पाने पर हम इससे निराश हैं।
रोहित शर्मा ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि “यह टूर्नामेंट (T-20 वर्ल्डकप) हमें इसे बदलने और अच्छा प्रदर्शन करने का एक और मौका है। हम निश्चित रूप से जानते हैं कि हमें यहां अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना है और अच्छा प्रदर्शन करना है।
उन्होंने कहा कि इसलिए, हम एक समय में एक गेम पर ध्यान केंद्रित करेंगे और उस एक गेम के बारे में ही सोचेंगे कि कैसे हम उस खेल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और फिर वहां से अगले एक और गेम के बारे में सोचने के लिए आगे बढ़ेंगे।
पिछले 9 साल में किसी ICC आयोजन में ट्रॉफी न जीत पाने के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, ” हम इसे दबाव के तौर पर नहीं कहेंगे, लेकिन निश्चित तौर पर आईसीसी स्पर्धाओं में शीर्ष पर आना एक चुनौती है।”
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अवसर आता है और हमारे पास यहां आने और अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर है। अच्छे प्रदर्शन के लिए हमें कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में हो रहे T-20 वर्ल्डकप में रविवार को भारत अपना पहला मैच अपने धुर प्रतिद्वंदी पकिस्तान के साथ खेलेगा। यह मैच मेलबॉर्न में खेला जाएगा।