बिहार विधानसभा चुनाव स्थगित कराने के लिए सुप्रीमकोर्ट पहुंची ये पार्टी
नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव स्थगित कराने की मांग को लेकर राष्ट्रवादी जनता पार्टी (आरजेपी) ने सुप्रींमकोर्ट का रुख किया है। एनसीपी से पहले कांग्रेस, राजद और एलजेपी भी कोरोना काल में विधानसभा चुनाव न कराये जाने की मांग कर चुके हैं। वहीँ सुप्रीमकोर्ट 28 अगस्त को इसी तरह की चुनाव स्थगन की मांग करने वाली एक अन्य जनहित याचिका को खारिज कर चुका है।
अब ताजा मामले में राष्ट्रवादी जनता पार्टी (आरजेपी) ने सुप्रीमकोर्ट में पटीशन दायर कर बिहार विधानसभा चुनाव स्थगित किये जाने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण और बाढ़ की स्थति को देखते हुए बिहार विधानसभा के चुनाव स्थगित किये जाएँ और अगले वर्ष मार्च के आसपास ही चुनाव कराये जाएँ।
याचिका में राज्य चुनाव आयोग और राज्य सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी प्रतिवादी बनाया गया है। यचिका में कहा गया कि बिहार विधानसभा चुनाव स्थगित कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को भी आवेदन दिया गया था लेकिन इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तय समय पर चुनाव कराये जाने की बात कहता रहा है। हाल ही में चुनाव आयोग की तरफ से आये बयान के मुताबिक बिहार में 29 नवंबर से पहले विधानसभा चुनाव कराये जाएंगे।