लालू यादव के जन्मदिन पर गरीब सम्मान दिवस मनाएगी आरजेडी

लालू यादव के जन्मदिन पर गरीब सम्मान दिवस मनाएगी आरजेडी

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के 73 वे जन्मदिन को राष्ट्रीय जनता दल ने गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाने का एलान किया है।

पार्टी ने एलान किया है कि लालू यादव के 73 वे जन्मदिन पर 73 हज़ार गरीब लोगों को भोजन कराया जाएगा तथा गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

गौरतलब है कि लालू प्रसाद चारा घोटाले के झारखंड से जुड़े 4 मामलों में सजा काट रहे हैं। किडनी संक्रमण सहित कई बीमारियों के चलते लालू यादव का रांची के होटवार जेल से लाकर रिम्स में इलाज चल रहा है।

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, ‘कल हम लालू जी के जन्मदिन को ‘गरीब सम्मान दिवस’ के रूप में मनाएंगे। हम केक काटके या मोमबत्ती जलाके नहीं मनाएंगे बल्कि गरीबों को खाना खिलाएंगे। हम गरीब, बेरोज़गारी और किसानों की चिंता करते हैं जबकि राज्य सरकार को केवल चुनाव की चिंता है।’

गौरतलब है कि बिहार में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में जहाँ भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड ने अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं वहीँ राष्ट्रीय जनता दल कल लालू यादव के जन्मदिन के बहाने चुनावी बिगुल फूंकेगा।

अभी हाल ही में बिहार में बीजेपी द्वारा की गई वर्चुअल रैली को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने विरोध जताया था। बीजेपी की वर्चुअल रैली के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने पूरे बिहार में थाली, घंटे बजाकर विरोध जताया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital