रघुवंश की नाराज़गी के बाद रामासिंह के लिए राजद के दरवाज़े फ़िलहाल बंद

रघुवंश की नाराज़गी के बाद रामासिंह के लिए राजद के दरवाज़े फ़िलहाल बंद

पटना ब्यूरो। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले लोकजनशक्ति पार्टी के पूर्व सांसद रामा सिंह को राष्ट्रीय जनता दल में एंट्री दिए जाने से पार्टी के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद के नाराज़ होने के बाद फ़िलहाल रामा सिंह के लिए राजद ने अपने दरवाज़े बंद कर दिए हैं।

रामा सिंह ने ऐलान किया था कि वे 29 अगस्त को आरजेडी में शामिल हो जाएंगे, लेकिन आज रामा सिंह की राजद में एंट्री नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के निर्देश के बाद फिलहाल रामा सिंह के पार्टी में शामिल होने पर रोक लगा दी गई है।

रामा सिंह को राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का कट्टर विरोधी माना जाता है। रामा सिंह को राजद में एंट्री दिए जाने की ख़बरें आने के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी।

वहीँ रघुवंश प्रसाद सिंह को मनाने की कवायद के तहत हाल ही में राजद नेता तेजस्वी यादव और सांसद मनोज झा ने रघुवंश प्रसाद से दिल्ली के एम्स में मुलाकात की थी। वहीँ राजद नेता तेज प्रताप को लालू प्रसाद यादव ने मिलने के लिए रांची बुलाया था। बताया जाता है कि तेज प्रताप के एक बयान को लेकर रघुवंश प्रसाद खासे नाराज़ थे। इसे लेकर लालू यादव ने तेज प्रताप को रांची बुलाकर समझा दिया है और जानकारी के मुताबिक लालू यादव ने तेजप्रताप को उनके बयान के लिए जमकर लताड़ा है।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी जब रामा सिंह की एंट्री को लेकर सवाल पूछा गया तो तेजस्वी यादव ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। तेजस्वी यादव ने कहा, “मैं अभी किसी भी कयास पर कुछ नहीं बोलूंगा।”

प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी यादव ने बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों, बाढ़ की स्थति सहित कई अहम मुद्दों पर बात की लेकिन रामा सिंह की राजद में एंट्री को लेकर वे खामोश रहे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital