रघुवंश को मनाने की कवायद शुरू, एम्स में मिले तेजस्वी यादव और मनोज झा

रघुवंश को मनाने की कवायद शुरू, एम्स में मिले तेजस्वी यादव और मनोज झा

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की नाराज़गी दूर करने की कवायद शुरू हो गई है। रघुवंश प्रसाद दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संसथान (एम्स) में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।

सूत्रों की माने तो तेजस्वी यादव से अलग राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी रघुवंश प्रसाद सिंह के संपर्क में बने हुए हैं। वहीँ एम्स मिलने पहुंचे राजद नेता तेजस्वी यादव और राज्य सभा सांसद मनोज झा ने रघुवंश प्रसाद से मिलकर उनके हाल चाल जाने और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

माना जा रहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह कुछ मतभेदों के चलते नाराज़ हैं। उन्होंने राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से भी इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि इसके बाद कोरोना संक्रमित पाए गए रघुवंश प्रसाद सिंह को उपचार के लिए अपस्ताल में भर्ती होना पड़ा और यह मामला शांत हो गया।

रघुवंश प्रसाद सिंह राजद के पुराने नेताओं में से एक हैं और लालू यादव के सबसे करीबी नेता के तौर पर जाने जाते हैं। रघुवंश प्रसाद सिंह को ज़मीनी नेता माना जाता है। वे यूपीए सरकार में राजद कोटे से ग्रामीण विकास मंत्री भी रह चुके हैं।

राजद सूत्रों की माने तो बिहार के विधानसभा चुनाव में लालू यादव की अनुपस्थिति में रघुवंश प्रसाद राष्ट्रीय जनता दल के लिए अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। लेकिन पिछले दिनों विधानपरिषद के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर उनसे कोई सलाह मशविरा न लिए जाने के कारण वे नाराज़ हो गए थे और उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया था। हालाँकि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital