ममता बनर्जी से मिले तेजस्वी, कहा “चुनाव में पूरी ताकत से देंगे ममता का साथ”
कोलकाता। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र दोनों नेताओं के बीच आज हुई बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लड़ रहे हैं तो तेजस्वी भाई लड़ रहे हैं। अगर तेजस्वी लड़ रहे हैं तो हम लड़ रहे हैं। यह संदेश भाजपा को जाना चाहिए।
ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर कहा कि आप जान लीजिए बिहार में आपकी सरकार नहीं टिकेगी। बंगाल में भी आपको कुछ नहीं मिलने वाला है।
वहीँ तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद कहा कि जहां भी ज़रूरत पड़े हम ममता बनर्जी के साथ खड़े हैं। हमारी पहली कोशिश है कि भाजपा को यहां पर बढ़ने से रोकना। ममता जी को जिताने में हम पूरी ताकत लगाएंगे। भाजपा ने देश के लोगों को ठगने का काम किया है।
बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि आज पश्चिम बंगाल की सीएम आदरणीय ममता जी से आगामी चुनावों के संदर्भ में मुलाकात की। केंद्र सरकार द्वारा निरंतर देश के संघीय ढांचे और संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार किया जा रहा है। सरकार जन कल्याणकारी कार्यों को छोड़कर विभिन्न राज्यों में चुनाव लड़ने में अधिक व्यस्त है।
तेजस्वी यादव ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी से भी मिले। इस मुलाकात के बाद तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि अभिषेक जी से राजनीतिक चर्चा हुई। देश एक महत्वपूर्ण चौराहे पर खड़ा है। यह वक्त जनतंत्र हित में स्वतंत्रता, समानता, सामाजिक न्याय, आरक्षण, क्षेत्रीय संस्कृति, भाषा, रहन-सहन, सांस्कृतिक पहचान और धर्मनिरपेक्षता के संवैधानिक मूल्यों को बचाने का है।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल ने एलान किया था कि वह पश्चिम बंगाल चुनाव में सीमांचल वाली सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगा लेकिन अब ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव के बीच आज हुई मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि राष्ट्रीय जनता दल ने पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने का अपना फैसला रद्द कर दिया है।