कोरोना की चपेट में आये पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, पटना के एम्स में भर्ती
पटना ब्यूरो। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को कोरोना संक्रमण के लक्षणों के बाद पटना के एम्स में भर्ती कराया गया है। उनकी टेस्टिंग रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
रघुवंश प्रसाद सिंह को सांस लेने में तकलीफ और निमोनिया जैसी शिकायत के बाद एम्स में जांच कराई गई थी। कोरोना जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया था और अब उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है।
एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट आने से पहले चिकित्सकों ने रघुवंश प्रसाद सिंह को निमोनिया का शिकार समझा लेकिन लक्षणों के आधार पर कोरोना जांच के लिए सेंपल लेने का निर्णय लिया। डॉक्टरों ने उनकी कोरोना जांच के लिए सेंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया था।
रघुवंश प्रसाद सिंह को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और उनका इलाज किया जा रहा है। हालांकि अब उन्हें सांस लेने की तकलीफ में कुछ राहत महसूस हो रही है।
बता दें कि बिहार में बुधवार को कुल 79 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमित मामलो की संख्या बढ़कर 6889 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार की शाम की रिपोर्ट में बताया गया कि बिहार में कुल 1,30,783 सैंपलों की जांच में कुल 6736 कोरोना संक्रमित पाये गये। इनमें से 4571 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।