राजद ने नहीं छोड़ी अभी उम्मीद, संपर्क में हैं मांझी और मुकेश सहनी!

राजद ने नहीं छोड़ी अभी उम्मीद, संपर्क में हैं मांझी और मुकेश सहनी!

नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद अब समीक्षा बैंठकों का दौर शुरू हो गया है। आज राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड ने अपने-अपने विधायकों की बैठक बुलाई। इस बीच खबर है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता जीतनराम मांझी और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मुकेश सहनी से राजद की बातचीत शुरू हो गई है।

इससे पहले आज राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज विधायक दल की बैठक में कहा कि जनता ने सरकार बनाने के लिए महागठबंधन को वोट दिया लेकिन चुनाव आयोग ने एनडीए के पक्ष में परिणाम सुनाया है।

आउटलुक की एक खबर के मुताबिक राजद नेताओं के साथ एक बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी भी सरकार उन्ही की बनेगी। वहीँ एक अन्य अख़बार की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि राजद नेता तेजस्वी यादव एनडीए के दो छोटे घटक वीआईपी और हम पार्टी के संपर्क में है।

जनसत्ता की एक खबर के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि महागठबंधन के “रास्ते खुले हुए” हैं। राजद इन पार्टी प्रमुखों के संपर्क में है और वीआईपी के मुखिया मुकेश साहनी डिप्टी सीएम बनना चाहते हैं और उन्हें ये पद ऑफर किया जा सकता है।

इस बीच आज पूर्व मुख्यमंत्री और हम के नेता जीतन राम मांझी आज नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे। उनके साथ हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के तीन विधायक भी थे। पार्टी विधायक दल की बैठक के बाद मांझी ने सीएम नीतीश से मिलकर उन्हें अपने विधायकों का समर्थन पत्र दिया।

इस दौरान उन्होंने खुद के मंत्री बनने के सवाल पर कहा कि हम मंत्री नहीं बनेंगे। शपथ ग्रहण कब तक होगा इस सवाल के जवाब में मांझी ने कहा कि ये तो मुख्यमंत्री तय करेंगे।

सूत्रों की माने तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी से बातचीत के लिए अपने दो विश्वासपात्रों को ज़िम्मेदारी दी है। लालू परिवार के करीबी और भरोसेमंद लोगों ने मांझी और मुकेश सहनी के अलावा एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष से भी बात की है और अभी बातचीत जारी है।

दूसरी तरफ जदयू से अधिक सीटें जीतने का हवाला देते हुए बीजेपी के अंदर मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सूत्रों ने कहा कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने मुख्यमंत्री पद की एवज में नीतीश कुमार को केंद्र में रेल या ग्रामीण विकास मंत्रालय दिए जाने का सुझाव बीजेपी आलाकमान को दिया है।

सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रविशकर प्रसाद और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अपने अपने समर्थको के माध्यम से मुख्यमंत्री पद पर दावे करवा रहे हैं। हालांकि बीजेपी आधिकारिक तौर पर अभी भी नीतीश कुमार को सीएम बनाये जाने की बात कह रही है लेकिन सूत्रों ने कहा कि संभव है कि अगले 24 घंटे में इस सन्दर्भ में कोई नई उठापटक शुरू हो जाए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital