लालू चाहते हैं बंगाल में मिलकर चुनाव लड़ें ममता, कांग्रेस और लेफ्ट

लालू चाहते हैं बंगाल में मिलकर चुनाव लड़ें ममता, कांग्रेस और लेफ्ट

रांची। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने विपक्ष को जीत का मंत्र दिया है। लालू यादव चाहते है कि बंगाल में बीजेपी को हावी होने से रोकने के लिए ममता बनर्जी को कांग्रेस और लेफ्ट के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए।

रांची के रिम्स में इलाज करा रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे तीन नेताओं से लालू यादव ने कहा कि कुछ भी करके विपक्ष को मिल जाना चाहिए। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकान्त सहाय, विधायक विनय यादव और राकेश रोशन से मुलाकात के दौरान लालू यादव ने यह बात कही।

इस मुलाकात में बिहार के चुनाव परिणामो तथा पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी बातचीत हुई। इस बातचीत में लालू यादव ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी को धराशाही करने का मंत्र दिया।

बैठक के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गिरते स्वास्थ्य पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने समान विचारधारावाली पार्टियों को साथ मिलकर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने की सलाह दी है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू ने बंगाल में बीजेपी को परास्त करने के लिए कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों को एक साथ अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरने का गुरुमंत्र दिया। उन्होंने कहा कि वो लालू यादव की भावना से पार्टी आलाकमान को अवगत कराएंगे।

लालू यादव की किडनी 25% काम कर रही है: चिकित्सक

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का इलाज करने वाले डॉक्टर उमेश प्रसाद ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि नकी किडनी 25% फंक्शन कर रही है। कभी भी उनकी किडनी काम करना बंद कर सकती है। हमने लिखित में उच्च पदाधिकारी को भी इसकी सूचना दे दी है।

गौरतलब है कि चारा घोटाले में सजा याफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पिछले काफी समय से रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है। लालू प्रसाद यादव में तीन मामलो में पहले ही ज़मानत मिल गई चुकी है। आखिरी मामले में उन्हें ज़मानत का इंतज़ार है। इस मामले में सुनवाई तीन बार टल चुकी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital