कोरोना संकट के बीच पैरोल पर जल्द बाहर आ सकते हैं लालू यादव

कोरोना संकट के बीच पैरोल पर जल्द बाहर आ सकते हैं लालू यादव

रांची। देश में जारी कोरोना संकट के बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव की जल्द ही पैरोल पर रिहाई हो सकती है।

गौरतलब है कि लालू प्रसाद चारा घोटाले के झारखंड से जुड़े 4 मामलों में सजा काट रहे हैं। किडनी संक्रमण सहित कई बीमारियों के चलते लालू यादव का रांची के होटवार जेल से लाकर रिम्स में इलाज चल रहा है।

दरअसल देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सुप्रीमकोर्ट ने राज्य सरकारों को सजा याफ्ता कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का आदेश दिया है। क्रम झारखंड की सरकार सजा याफ्ता कैदियों की पैरोल पर रिहाई के लिए अभी कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ले रही है।

माना जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव की पैरोल पर रिहाई के लिए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार जल्द ही एलान करेगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मद्देनजर राजद सुप्रीमो को पैरोल पर रिहा किया जा सकता है।

लालू प्रसाद यादव रांची के जिस रिम्स अस्पताल के जिस पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। इसी पेइंग वार्ड में कोरोना संदिग्ध के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसके चलते लालू यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं और उन्होंने कोरोना संक्रमण लगने के डर से वार्ड से बाहर निकलकर टहलना भी छोड़ दिया है।

हालांकि यह कहा जा रहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत सही नहीं हैं। उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भेजा जाना था लेकिन फिलहाल उन्हें किडनी के इलाज के लिए दिल्ली न भेजकर दिल्ली के एम्स से किडनी विशेषज्ञ को ही रांची बुलाकर इलाज कराया जाएगा।

सूत्रों की माने तो लालू प्रसाद यादव को इस सप्ताह के अंत तक पैरोल पर रिहा किया जा सकता है। हालाँकि अभी यह जानकारी नहीं है कि झारखंड सरकार लालू यादव को कितने दिनों का पैरोल देगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital