इलाज के लिए दिल्ली लाये गए लालू यादव, हालत स्थिर

इलाज के लिए दिल्ली लाये गए लालू यादव, हालत स्थिर

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को आज एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संसथान (एम्स) लाया गया है। लालू यादव की तबियत बिगड़ने के बाद रांची के रिम्स से उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में शिफ्ट किया गया है।

इससे पहले रिम्स(रांची) द्वारा जारी की गई लालू यादव की स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी हालत स्थिर है। उनका कोविड टेस्ट निगेटिव आया है। HRCT रिपोर्ट में निमोनिया पाया गया है।

लालू यादव की सेहत चिंताजनक होने की खबर मिलने के बाद उनके पुत्र और राजद नेता तेजस्वी यादव अन्य परिजनों के साथ आज रांची के रिम्स पहुंचे थे। तेजस्वी यादव ने बताया कि “लालू जी को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उनकी सेहत में गिरावट आई है। मेडिकल टीम और डॉक्टरों को फैसला लेना है। रिपोर्ट देखकर जैसा फैसला होगा बताया जाएगा।”

RIMS(रांची) में लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि हम लोगों ने फैसला लिया है कि उन्हें उच्च केंद्र भेजा जाएगा। उन्हें एम्स भेजा जाएगा।

लालू यादव को शाम को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली लाया गया है और अब वे एम्स के डॉक्टरों की निगरानी में हैं और अब एम्स में ही उनका इलाज होगा। जानकारी के मुताबिक लालू यादव की हालत स्थिर बताई गई है और उनके नए सिरे से सभी टेस्ट कराये गए हैं। इन टेस्ट रिपोर्टो के आधार पर उनका इलाज किया जाएगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital