आरजेडी का जेडीयू को प्रस्ताव: तेजस्वी को बनायें सीएम, हम नीतीश को बनाएंगे पीएम उम्मीदवार

आरजेडी का जेडीयू को प्रस्ताव: तेजस्वी को बनायें सीएम, हम नीतीश को बनाएंगे पीएम उम्मीदवार

पटना ब्यूरो। अरुणाचल में जनता दल यूनाइटेड के 6 विधायकों को बीजेपी द्वारा तोड़े जाने के बाद बिहार में जनतादल यूनाइटेड और बीजेपी के बीच गहरी हुई खाई पर राष्ट्रीय जनता दल ने चोट की है।

मौका देखकर राष्ट्रीय जनता दल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रस्ताव दिया है कि वे तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के लिए समर्थन दें तो राष्ट्रीय जनता दल उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के लिए समर्थन करेगा।

विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनवा देना चाहिए और खुद उन्हें अब केंद्र की राजनीति करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि यदि नीतीश कुमार अगर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाते हैं तो अगले लोकसभा चुनाव में हम उन्हें विपक्ष के नेता के रूप में पूरा समर्थन देंगे। चौधरी ने कहा कि वे रिकॉर्ड 16 साल मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्हें अब समझ लेना चाहिए कि भाजपा उन्हें नहीं चाहती है। दरअसल भाजपा अब बड़ी मछली हो गयी है। छोटी मछलियों को वह निगलने जा रही है।

चौधरी ने कहा कि भाजपा सुनियोजित तौर पर जदयू नेता को उकसा रही है कि वह खुद एनडीए से हट जाए। उन्होंने बताया कि वह सीएम से कार्मिक और गृह मंत्रालय भी मांग रही है। कोई बड़ी बात नहीं है कि भाजपा चिराग पासवान को अभी और हथियार की तरह इस्तेमाल करे।

चौधरी ने कहा कि अकाली दल हो या शिवसेना सभी सहयोगियों के साथ भाजपा हमेशा अपमानित करने का काम करती आयी है। उसका यही रवैया जदयू के साथ भी है।

गौरतलब है कि अरुणाचल में जदयू विधायकों को बीजेपी में शामिल करने के अलावा लव जिहाद पर कानून बनाने को लेकर भी बीजेपी और जनता दल में गहरे मतभेद हैं। अभी हाल ही में जंड्यू महासचिव केसी त्यागी ने लव जिहाद पर कानून को लेकर बड़ा बयान दिया था।

के सी त्यागी ने कहा कि “देश में ‘लव जिहाद ’के नाम पर नफरत और विभाजन का माहौल बनाया जा रहा है। संविधान और सीआरपीसी के प्रावधान दो वयस्कों को अपनी पसंद के जीवन साथी चुनने के लिए स्वतंत्रता देते हैं, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital