रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत बढ़ी, ज़मानत पर हाईकोर्ट कल सुनाएगा फैसला

रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत बढ़ी, ज़मानत पर हाईकोर्ट कल सुनाएगा फैसला

मुंबई। ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार की गयीं फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत की अवधि 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। इस बीच रिया चक्रवर्ती के वकील ने ज़मानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दायर की है। इस पर कल हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग कनेक्शन को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कई दिनों तक पूछताछ के बाद 8 सितंबर को रिया को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

ड्रग कनेक्शन को लेकर एनसीबी की जांच अभी जारी है और इसमें कई नए और बड़े नाम सामने आये हैं। एनसीबी अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुका है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई बड़े चेहरों से पूछताछ हो सकती है। इतना ही नहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जांच में शामिल होने के लिए KWAN एजेंसी के CEO ध्रुव, जया साहा और दो अन्य को समन किया।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, एनसीबी ने पूछताछ के लिए एक डोजियर भी तैयार किया है और जल्द ही कुछ लोगों को पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital