रिया चक्रवर्ती को बायकुला जेल में किया गया शिफ्ट

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगिल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद कल ऑफिस में एक रात बिताने के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बुधवार को बायकुला जेल ले जाया गया।
एनसीबी ने मंगलवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अदालत ने 14 दिनों की यानि 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि वे जमानत के लिए सत्र अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। सतीश मानशिंदे ने कहा है कि 10 सितंबर को मुंबई में स्पेशल कोर्ट रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी।
इससे पहले कल एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद उन्हें मेडिकल जांच और कोविड-19 की जांच के लिए सेंट्रल मुंबई के सिविक अस्पताल ले जाया गया। हालांकि उनका कोविड-19 के लिए उसका एंटीजन टेस्ट निगेटिव आया।
रिया को शाम 7.15 बजे के आसपास दक्षिण मुंबई में एनसीबी कार्यालय में ले जाया गया, जिसे वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किया गया।दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के एनसीबी के उप महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसी के पास उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।
रिया चक्रवर्ती को कल जेल नहीं ले जाया गया क्यों कि जेल मेनुअल के मुताबिक सूर्यास्त के बाद महिला को जेल में एंट्री नहीं दी जा सकती। इसलिए रिया चक्रवर्ती को कल रात एनसीबी के दफ्तर में ही गुजारनी पड़ी ।