रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार, रिमांड नहीं मांगेगी एनसीबी, जेल या बेल पर फैसला थोड़ी देर में

रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार, रिमांड नहीं मांगेगी एनसीबी, जेल या बेल पर फैसला थोड़ी देर में

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें 7.30 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बीच खबर है कि एनसीबी अदालत से रिया चक्रवर्ती का रिमांड नहीं मांगेगी।

इससे पहले आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने ड्रग्स कनेक्शन में रिया चक्रवर्ती से लगातार तीसरे दिन पूछताछ की। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रिया चक्रवर्ती ने आज हुई पूछताछ में कई बड़े खुलासे किये हैं। रिया चक्रवर्ती ने कई बड़े चेहरों के नाम भी लिए हैं, जिनसे एनसीबी जल्दी पूछताछ कर सकती है।

वहीँ माना जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती को ज़मानत न मिलने की दशा में उन्हें हवालात में रात गुजारनी पड़ सकती है और उन्हें एनसीबी के लॉकअप में रात बितानी पड़ेगी। वहीँ अगर कोर्ट रिया को जुडिशियल कस्टडी में भेजने के आदेश देता है तो क्या रिया की तरफ से पेश वकील ज़मानत की अर्जी लगाते हैं या नहीं और ज़मानत पर कोर्ट का क्या रुख रहता है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के डिप्टी डीजी (दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र) मुथा अशोक जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रिया चक्रवर्ती को NDPS एक्ट के सेक्शन 8, 20, 22, 27(A), 28 और 29 के तहत बुक किया गया है।

उन्होंने कहा कि “रिया चक्रवर्ती से पूछताछ में हमें उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत मिले थे। हमने उन्हें गिरफ्तार किया है, इसका मतलब है कि हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं।”

जैन ने कहा कि “जैसा आप जानते हैं कि रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार करके मेडिकल के लिए भेजा गया था। उनका कोविड टेस्ट नेगेटिव रहा है। बाकि और डॉक्टर मेडिकल टेस्ट कर रहे हैं, इसके बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।”

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital