अन्वय नाइक और कुमुद नाइक मामले में अर्नब गोस्वामी गिरफ्तार
मुंबई। मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी को आत्महत्या के एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर किया है। अर्नब गोस्वामी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।
गोस्वामी को गिरफ्तार कर अलीबाग ले जाया गया है। अर्नब गोस्वामी को महाराष्ट्र सीआईडी ने 2018 में इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक की आत्महत्या की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला:
वर्ष 2018 में मुंबई स्थित इंटीरियर कंपनी कॉनकॉर्ड डिजायन ने आरोप लगाया कि रिपब्लिक टीवी तथा अन्य दो कंपनियों ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है। इनमे रिपब्लिक टीवी पर करीब 83 लाख रुपये का बकाया बताया गया। वहीँ रिपब्लिक टीवी की तरफ से कहा गया कि वह बकाया 83 लाख रुपये का भुगतान कर चूका है।
यह मामला पुलिस तक भी पहुंचा लेकिन पुलिस ने इस मामले की जांच में रिपब्लिक टीवी से 83 लाख रुपये के भुगतान के सबूत नहीं मांगे। कॉनकॉर्ड कंपनी के प्रबंध निदेशक अन्वय की बेटी अदन्या के मुताबिक पुलिस के समक्ष तमाम सबूत रखे जाने के बावजूद भी अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी द्वारा उनके पिता को 83 लाख रुपये नहीं चुकाने की जांच नहीं की थी।
इस मामले में आत्म हत्या किये जाने के बाद रायगढ़ पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था लेकिन पुलिस ने कोर्ट को पेश की गई अपनी रिपोर्ट में कहा कि तीनो आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले थे।
इस वर्ष मई में अन्वय नाइक की बेटी अदन्या नाइक ने इस मामले की दोबारा जांच की मांग महाराष्ट्र सरकार से की थी। मृतक अन्वय मुंबई स्थित आर्किटेक्चरल और इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी कॉनकॉर्ड डिजाइन के प्रबंध निदेशक थे, जबकि उनकी मां कंपनी की बोर्ड निदेशक थीं।
28 मई 2020 को गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अन्वय नाइक की बेटी अदन्या नाइक के अनुरोध पर सीआईडी मामले की दोबारा जांच करेगी।
अर्नब की गिरफ्तारी पर सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताया है। वहीँ अर्नब का आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट की है।