दिल्ली के लिए राहत की खबर, प्रतिदिन कम हो रहे कोरोना के केस

दिल्ली के लिए राहत की खबर, प्रतिदिन कम हो रहे कोरोना के केस

नई दिल्ली। दिल्ली के लिए राहत की खबर है। यहां अब कोरोना संक्रमित नए मामलो की रफ्तार थमती दिखाई दे रही है और अब प्रतिदिन का आंकड़ा दस हज़ार केसो से भी कम का हो गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि आज कोरोना के केस और कम आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,500 केस आए हैं, कल कोरोना के 8,500 केस आए थे। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 11% हो गई है, कल संक्रमण दर 12% थी। दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना कम हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि हमारे डॉक्टरों, इंजीनियरों और कामगारों ने सिर्फ 15 दिनों में 1000 ICU बेड तैयार ​कर दिए, दुनिया भर के लिए ये एक मिसाल है।

उन्होंने एलान किया कि हम आज से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू कर रहे हैं।हमने दिल्ली के हर ज़िले में 200-200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का बैंक बनाया है। ऐसे मरीज़ जो होम आइसोलेशन में हैं अगर उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो हमारी टीम दो घंटे में उनके घर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचा देगी।

केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना है लेकिन वो किसी वजह से हमारे होम आइसोलेशन का हिस्सा नहीं है तो वो 1031 पर फोन कर होम आइसोलेशन का हिस्सा बन सकते हैं और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग कर सकते हैं। हमारे डॉक्टर की टीम ये सुनिश्चित करेगी कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत है या नहीं।

गौरतलब है कि दिल्ली में कल शाम को 8,506 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 14,140 लोग डिस्चार्ज हुए और 289 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। राज्य में कुल मामले बढकर 13,80,981 हो गए हैं जबकि कुल 12,88,280 लोग इलाज के बाद डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 20,907लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल सक्रिय मामले 71,794 हैं।

वहीँ देशभर की बात करें तो भारत में कोरोना संक्रमण के 3,26,098 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,43,72,907 हुई। 3,890 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,66,207 हो गई है। 3,53,299 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,04,32,898 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,73,802 है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital