अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ 60 दिनों तक चलने वाला अनूठा प्रदर्शन शुरू
वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक 60 दिन पहले यानि 06 सितंबर को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ एक अनूठा प्रदर्शन शुरू किया गया है। अमेरिका में 03 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव से पहले शुरू हुआ यह प्रदर्शन चुनाव में ट्रंप के लिए नई मुश्किलें पैदा कर सकता है। यह प्रदर्शन 60 दिनों तक यानि राष्ट्रपति चुनाव के दिन तक चलेगा।
रिफ़्यूज़ फासिज़्म (Refuse Fascism) नाम सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों द्वारा आयोजित इस अनूठे प्रदर्शन को वाशिंगटन, न्यूयॉर्क सहित अमेरिका की बड़ी आबादी वाले 25 शहरो में शुरू किया गया है।
रिफ़्यूज़ फासिज़्म (Refuse Fascism) से जुड़े लोगों का कहना है कि अमेरिका में सद्भाव कायम रखने के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प और उप राष्ट्रपति माइक पेन्स को उनके पदों से हटवाने के लिए साठ दिनो तक लगातार प्रदर्शन किया जाएगा।
संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फासिस्ट (Fascist) अमेरिका तैयार करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसलिए राष्ट्रपति ट्रंप और उप राष्ट्रपति माइक पेन्स को उनके पदों से हटाना ही एक मात्र विकल्प बचा है। जिससे अमेरिका में नस्लवाद को पनपने में मदद न मिल सके।
रिफ़्यूज़ फासिज़्म (Refuse Fascism) के मुताबिक 60 दिनों तक चलने वाले इस प्रदर्शन में अमेरिका की सड़को पर लाखो लोग दिखाई देंगे और राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
गौरतलब है कि बीते दिनों अमेरिका में एक अश्वेत नागरिक की पुलिस के हाथो हुई मौत के बाद अमेरिका में बड़ी तादाद में प्रदर्शन हुए थे। लाखो लोगों ने सड़क पर उतरकर नस्लवाद के खिलाफ अपनी नाराज़गी जताई थी।
अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। ऐसे में ट्रंप के खिलाफ लोगों का सड़को पर उतरना ट्रंप को चुनाव में महंगा साबित हो सकता है। कोरोना संक्रमण के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए बेवजह के बयानों और स्वास्थ्य सेवाओं में दखलंदाजी से बड़ी तादाद में अमेरिकी पहले ही नाराज़ हैं।
यही कारण है कि इस बार राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मीडिया द्वारा कराये गए अधिकांश सर्वेक्षण में ट्रंप उन इलाको में भी पिछड़ रहे हैं, जहाँ से पिछले चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित हुई थी।