24 घंटे में आये 1035 नए मामले, 40 की मौत, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 7447

24 घंटे में आये 1035 नए मामले, 40 की मौत, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 7447

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है और 1035 नए मामले सामने आये हैं। वहीँ कोरोना संक्रमण से 40 लोगों की मौत हो गई है। वहीँ अब कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर 7447 हो गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में COVID19 के 1035नए मामले सामने आए हैं और 40 मौतें हुई हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में अब तक की सबसे तेज बढ़त हुई है, मामलों की संख्या बढ़कर 7447 हो गई है। इनमे 6565 सक्रिय मामले, 643 ठीक/ डिस्चार्ज मामले और 239 मौत शामिल है।

आज उत्तर प्रदेश में छह इनमें आगरा में तीन और लखनऊ तीन नए मामले शामिल हैं। इसी के साथ आगरा में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 92 हो गई है। नोएडा सेक्टर-74 की केपटाउन सोसायटी के हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित होने के बाद सोसायटी को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। लोगों को जरूरत का सामान सोसायटी के अंदर ही मुहैया कराया जा रहा है।

वहीँ झारखंड में तीन नए मामले आए हैं। जिसमें रांची के हिंदपीढ़ी से एक, कोडरमा और हजारीबाग से एक-एक मामले हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 17 हो गई है।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर शनिवार सुबह तक 579 हो गई है। शनिवार को सामने आए नए मामलों में 14 कोटा के और चार बीकानेर के हैं। कोटा में दर्ज नए मामले संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित तेलघर और चंद्रघाट इलाकों में सामने आए हैं। वहीं बीकानेर में जो चार लोग संक्रमित पाए गए हैं, वे पहले से संक्रमित बुजुर्ग महिला के पारिवार के सदस्य हैं।

वहीँ पुदुचेरी के माहे क्षेत्र निवासी 71 वर्षीय शख्स की कन्नूर के एक अस्पताल में कोरोना वायरस से हुई बीमारी की वजह से मौत हो गई। केरल सरकार ने इसकी पुष्टि की है।

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना संक्रमण की चपेट में आई 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला समेत तीन और मरीजों की मौत की शनिवार को आधिकारिक पुष्टि की गई। इसके साथ ही, शहर में कोरोना संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 30 पर पहुंच गई है।

दिल्ली में 183 नए मामले सामने आए हैं उनमें से 29 पूरी दिल्ली से हैं बा​की निज़ामुद्दीन से निकाले गए लोग हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि ‘PPE किट अभी अंडर ट्रांसफर हैं, 13,500 PPE किट मिल रही हैं। स्कैनिंग के लिए हम हर जगह पर 50 टीमें, 100 टीमें, 150 टीमें बनाते हैं और एक-एक जगह को स्कैन करते हैं। रैपिड टेस्टिंग अभी नहीं पहुंची हैं, इस बारे में हर्षवर्धन जी से भी बात हुई है।’

दिल्ली में शुक्रवार को छह नए नियंत्रण क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) जुड़ने से राजधानी में इसकी संख्या बढ़कर 30 हो गई है। इन छह जगहों में नबी करीम इलाका भी शामिल है, इस इलाके को सील कर दिया गया है और यहां पुलिस बल तैनात किया गया है।

कोरोना वायरस हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित गुरुग्राम के पालम विहार को सील कर दिया गया है। यहां बैरिकेडिंग कर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है।

गुजरात में 70 नए COVID19 के पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए, जिसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 378 हो गए हैं, जिसमें 33 डिस्चार्ज और 19 मौतें शामिल हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital