पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 32695 नए मामले, 606 की मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है और लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर अब तक के सर्वार्धिक 32696 नए मामले दर्ज किये गए हैं वहीँ 606 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,68,876 है जिसमें 3,31,146 सक्रिय मामले, 6,12,815ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 24,915 मौतें शामिल हैं।
वहीँ भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 15 जुलाई तक कोरोना वायरस के लिए 1,27,39,490 सैंपलों का टेस्ट किया गया, जिसमें से 3,26,826 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,593 नए मामले सामने आए हैं और 40 मौतें हुई हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 38,044 है जिसमें 18,159 सक्रिय मामले, 19,393 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 492 मौतें शामिल हैं: राज्य कोविड नोडल ऑफिसर
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 1343 हो गई है जिसमें 350 सक्रिय मामले, 969 रिकवरी और 9 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
पुडुचेरी में आज कोरोना के 147 नए मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 1743 हो गई है, जिसमें 774 सक्रिय मामले, 947 डिस्चार्ज और 22 मौतें शामिल हैं: पुडुचेरी स्वास्थ्य विभाग
राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना वायरस के 143 नए मामले सामने आए और 4 मौतें हुई। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 26,580 है जिसमें 6,459 सक्रिय मामले, 534 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए हैं, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 267 हो गई है, जिसमें 159 ठीक / डिस्चार्ज हो चुके मामले शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार