पायलट के अलावा बाकी विधायक मांग सकते हैं माफ़ी, गहलोत ने बताया सुलह का रास्ता
जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच पैदा हुए विवाद में कई पेंच फंसने के बाद अब इस मामले के सुलझने की संभावना बनती दिख रही है। वहीँ बागी विधायकों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रुख में भी नरमी के संकेत मिले हैं।
सूत्रों की माने तो सचिन पायलट खेमे के कुछ विधायकों ने वापस लौटने की मंशा जताई है और इन विधायकों की कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे से बातचीत हो चुकी है। ये विधायक कभी भी जयपुर वापस लौट सकते हैं।
वहीँ दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बागी विधायकों के प्रति नरमी का संदेश देते हुए कहा है कि अगर ये विधायक माफी मांगते हैं तो उन्हें पार्टी हाईकमान द्वारा लिया गया फैसला मंजूर होगा।
बागी विधायकों को सुलह का संदेश देते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि यदि वे कांग्रेस में फिर से लौटना चाहते हैं तो वे पार्टी आलाकमान से अपने व्यवहार के लिए माफी मांग सकते हैं।
जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने कहा, “आप देख सकते हैं कि बगावत करने वालों का क्या हश्र हुआ है, यदि वे लौटना चाहते हैं तो वे पार्टी हाईकमान के सामने खेद जता सकते हैं, कांग्रेस आलाकमान इस बाबत जो भी फैसला लेगा हमें मंजूर होगा।”
सूत्रों का कहना है कि बागी विधायकों पर एक तरफ कार्रवाही की तलवार लटकी है वहीँ वे काफी दिनों से मानेसर के एक होटल में डेरा डाले हैं और अब उनका धैर्य जबाव देने लगा है। ऐसे में अधिकांश बागी विधायक अब वापसी का रास्ता खोज रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के कई शीर्ष नेता सचिन पायलट के संपर्क में हैं। बातचीत में पायलट बार बार दोहरा रहे हैं कि उनकी लड़ाई कांग्रेस नेतृत्व से नहीं है बल्कि सिर्फ अशोक गहलोत से है। पायलट का ये भी कहना है कि यदि उनकी वापसी होगी तो वे अब राजस्थान में कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेना चाहते।
इसलिए माना जा रहा है कि पार्टी हाईकमान सचिन पायलट को राजस्थान से बाहर रख सकती है और जल्द राजस्थान में पैदा हुए विवाद को खत्म करा सकती है। वहीँ पार्टी से दूर होने के बावजूद भी सचिन पायलट अपने कांग्रेस में होने के संकेत दे रहे हैं। सचिन पायलट पार्टी के किसी नेता के खिलाफ बयान नहीं दे रहे हैं और न ही वे मीडिया से बात कर रहे हैं। इतना ही नहीं सचिन पायलट अपने फेसबुक पेज के पोस्ट में भी राजस्थान कांग्रेस का नाम लिख रहे हैं।
फिलहाल माना जा रहा है कि विधानसभा के सत्र का मामला तय होते होते राजस्थान कांग्रेस के बागी विधायकों का मामला भी तय हो जायेगा। सूत्रों ने कहा कि बागी विधायकों की पार्टी में किस तरह वापसी होगी इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे तथा सह प्रभारी विवेक बंसल के बीच बातचीत जारी है।