बागी विधायकों ने बेंगलुरु छोड़ा, कांग्रेस के 3 विधायक गुवाहाटी रवाना
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में सियासी संकट और गहरा होता जा रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि बागी 19 विधायक शुक्रवार की रात को तीन चार्टेड प्लेन में सवार होकर बेंगलुरु से चले गए हैं।
खबर ये भी आ रही है कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के विधायक गुवाहाटी (असम) के एक होटल में ठहरे हैं तथा कांग्रेस के तीन अन्य विधायक भी गुवाहाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।
वहीँ एक अपुष्ट खबर के मुताबिक बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने भी विधानसभा की सदस्य्ता से इस्तीफा दे दिया है। अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के 19 बागी विधायक बेंगलुरु के बाहरी इलाके में बने गोल्फशायर रिसॉर्ट में पिछले चार दिनों से ठहरे हुए थे। कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी और लाखन सिंह बागी विधायकों से मिलने गुरूवार को बेंगलुरु पहुंचे थे लेकिन इस दौरान पुलिस और कुछ अन्य लोगों ने जीतू पटवारी और लाखन सिंह को बागी विधायकों से नहीं मिलने दिया और हाथापाई की नौबत आ गई।
माना जा रहा है कि कांग्रेस से सम्पर्क के डर से ही कांग्रेस के सभी 19 बागी विधायकों को शुक्रवार को बेंगलुरु से शिफ्ट कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो शुक्रवार रात्रि को तीन चार्टेड प्लेन में विधायकों को बैठाकर ले जाय गया है।
हालाँकि अभी तक यह साफ़ नहीं हो सका है कि बागी 19 विधायकों को कहाँ शिफ्ट किया गया है लेकिन सूत्रों का दावा है कि बागी विधायकों को असम या हरियाणा शिफ्ट कर दिया गया है।
वहीँ दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के विधायक भी गुवाहाटी पहुँच चुके हैं और एक ही होटल में ठहरे हैं। इसके अलावा कांग्रेस के तीन अन्य विधायक भी गुवाहाटी के लिए रवाना हुए हैं और अब से कुछ देर बाद ये विधायक गुवाहाटी पहुँच जाएंगे।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 22 विधायकों के बाद कमलनाथ सरकार सियासी संकट में फंस गई है। 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार के सामने अल्पमत में आने का खतरा पैदा हो गया है।