पढ़िए: रिया चक्रवर्ती के पिता ने क्यों कहा “बधाई हो भारत”
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही नोरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को समन भेज कर आज जांच टीम के सामने पेश होने के लिए कहा है।
रिया चक्रवर्ती की सैमुअल मिरांडा और शोविक चक्रवर्ती से व्हाटसएप पर हुई बातचीत खुलासा होने के बाद ड्रग्स का मामला खुलने के बाद एनसीबी ने पूछताछ चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व मैनेजर सैमुअल मिरांडा से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
रिया चक्रवर्ती द्वारा आज एनसीबी की टीम द्वारा की जाने वाली पूछताछ को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्यों कि रिया चक्रवर्ती का नाम शोविक और सैमुअल मिरांडा की व्हाट्सएप चैट में आया है। वहीँ एनसीबी ने जैद को भी गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं शनिवार को सुशांत के स्टाफ दीपेश को भी गिरफ्तार किया गया है।
शोविक की गिरफ्तारी पर रिया के पिता ने लिखा “कॉंग्रेचुलेशन इंडिया”:
रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने एक बयान जारी कर कहा कि “भारत को बधाई (कॉंग्रेचुलेशन इंडिया), आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार किया है, मुझे यकीन है कि इस कड़ी में अगला निशाना मेरी बेटी है और मुझे नहीं पता कि उसके बाद कौन है।”
अपने बेटे शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद जारी बयान में इंद्रजीत चक्रवर्ती ने कहा कि “आपने एक मध्यम वर्गीय परिवार को प्रभावी ढंग से ध्वस्त कर दिया है लेकिन, न्याय के नाम पर सब कुछ जायज है। जय हिंद।”
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी की टीम ने शुक्रवार की सुबह पहले रिया चक्रवर्ती के घर पर रेड की थी और वो पूछताछ के लिए शोविक चक्रवर्ती को साथ ले गए थे। इसके बाद एनसीबी ने आज लंबी पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया।
शोविक चक्रवर्ती,कैजान और सैमुअल मिरांडा को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने शोविक और मिरांडा की चार दिन की जबकि कैजान की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले शनिवार को तीनो आरोपियों को कोर्ट में पेश किये जाने के दौरान एनसीबी ने शोविक और मिरांडा की सात दिन की रिमांड मांगी थी। वहीं शोविक चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने रिमांड का विरोध किया। इसके अलावा ब्यूरो ने कैजान इब्राहिम की भी रिमांड मांगी।