RBI ने नहीं की पुराने नोटों की गिनती तो पीएम ने कैसे दे दिया नोटबंदी का आंकड़ा: कांग्रेस
![RBI ने नहीं की पुराने नोटों की गिनती तो पीएम ने कैसे दे दिया नोटबंदी का आंकड़ा: कांग्रेस](https://i0.wp.com/lokbharat.com/wp-content/uploads/2017/06/Gulam-nabi-azad-gst-e1498734719890.jpg?fit=703%2C523&ssl=1)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वाधीनता दिवस के अवसर पर लाल किले से राष्ट्र के नाम संबोधन में नोटबंदी से जुड़े आंकड़ों के दावे पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछा कि रिजर्व बैंक अभी तक नोटों की गिनती का काम कर रहा है तो वह तीन लाख करोड़ रूपये के आंकड़े पर कैसे पहुंच गए।
कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दावा किया कि नोटबंदी के बाद बैंकिंग प्रणाली में तीन लाख करोड़ रुपये आए। उन्होंने कहा कि यह रिजर्व बैंक की ओर से किए गए दावों के बिल्कुल उल्टा है।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन लाख करोड़ रुपये जो बैंकिंग प्रणाली में नहीं थे, वह इसमें आ गये हैं। हमने प्रधानमंत्री से पूछा था कि नोटबंदी के बाद कितना धन आया तो हमें बताया गया कि रिजर्व बैंक अभी तक गिनती कर रहा है,गिनने में दशकों लग सकते हैं।’’
आजाद ने कहा, ‘‘जब आरबीआई की गिनती जारी है तो प्रधानमंत्री तीन लाख करोड़ रुपये की राशि तक कैसे पहुंच गए और भारत के प्रधानमंत्री और भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से दो विरोधाभासी रुख अपनाए गए हैं।’’ राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह एक बड़ा सवाल है कि या तो प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं या रिजर्व बैंक।
झूठ बोल रहे हैं योगी :
गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में आक्सीजन की कथित कमी की वजह से जान गंवाने वाले बच्चों के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह गलत कहा कि केन्द्र में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उन्होंने गोरखपुर के अस्पताल के लिए कुछ नहीं किया।
आजाद ने उन तमाम उपायों और फैसलों की जानकारी दी जो उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज और अस्पताल के संदर्भ में किए थे।
आजाद ने दावा किया कि गोरखपुर के सांसद रहते हुए योगी आदित्यनाथ ने एक बार भी उनसे मिलकर या फोन कर गोरखपुर के इस अस्पताल के बारे में कोई बातचीत नहीं की।