दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ लड़ेंगे रमेश सभरवाल

दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ लड़ेंगे रमेश सभरवाल

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 7 उम्मीदवारों के नाम की एक और लिस्ट जारी की है। लिस्ट के मुताबिक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के रोमेश सभरवाल चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस द्वारा आज जारी लिस्ट के मुताबिक तिलकनगर सीट से एस रमिंदर सिंह, राजिंदर नगर सीट से रॉकी तुसीद, बदरपुर सीट से प्रमोद कुमार यादव, कोंडली (सु) से अमरीश गौतम, घोंडा सीट से भीकम शर्मा और करावल नगर से अरविन्द सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।

इससे पहले कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम की अपनी पहली 54 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था। पहली लिस्ट में अलका लांबा, पूनम आज़ाद, डा नरेंद्र नाथ, अरविंदर सिंह लवली, डा अशोक वालिया, हारून यूसुफ, कृष्णा तीरथ और मतीन अहमद जैसे पुराने दिग्गजों के नाम शामिल थे।

वहीँ कांग्रेस ने गठबंधन के तहत दिल्ली की चार सीटें राष्ट्रीय जनता दल के लिए छोड़ी हैं। इनमे बुराड़ी, किराड़ी, उत्तम नगर और पालम विधानसभा सीट शामिल हैं। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि राष्ट्रीय जनता दल ने कांग्रेस के सामने 06 सीटों की डिमांड रखी है। राष्ट्रीय जनता दल के राज्य सभा सांसद मनोज झा ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल चार विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital