कृषि मंत्री के बयान पर टिकैत बोले, ‘आंदोलन अभी सिर्फ स्थगित हुआ है, किसान 4 महीने छुट्टी पर गए हैं’

कृषि मंत्री के बयान पर टिकैत बोले, ‘आंदोलन अभी सिर्फ स्थगित हुआ है, किसान 4 महीने छुट्टी पर गए हैं’

नई दिल्ली। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर द्वारा रद्द किये गए कृषि कानूनों को लेकर को दिए गए बयान पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पलटवार किया है।

कृषि मंत्री के बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ‘ना ही किसान कहीं गए है, ना सरकार कहीं गई है। अब किसानों के आंदोलन के लिए 13 महीने की ट्रेनिंग होगी। संयुक्त किसान मोर्चा कोई चुनाव नहीं लड़ रहा है। 15 जनवरी को हमारी बैठक है। आंदोलन अभी सिर्फ स्थगित हुआ है, जो किसान गए हैं वो 4 महीने की छुट्टी पर गए हैं।’

जयपुर में राकेश टिकैत ने कहा, ‘हम नहीं चाहते देश का प्रधानमंत्री माफी मांगे। हम उनकी प्रतिष्ठा विदेश में खराब नहीं करना चाहते। कोई फ़ैसला होगा तो बगैर किसानों की मर्ज़ी के भारत में फ़ैसला नहीं होगा। हमने ईमानदारी से खेत में हल चलाया लेकिन दिल्ली की कलम ने भाव देने में बेईमानी की।’

वहीँ इससे पहले राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा, ‘“हम एक कदम पीछे हटे हैं, फिर आगे बढ़ेंगे, नागपुर में कृषि मंत्री का यह बयान देशभर के किसानों के साथ छल वाला और देश के प्रधानमंत्री को भी नीचा दिखाने वाला है। भारतीय किसान यूनियन ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान की घोर निंदा करती है। याद रहे, किसानों के लिए दिल्ली दूर नहीं।’

गौरतलब है शुक्रवार को नागपुर में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर ने कहा था कि ‘हम कृषि संशोधन कानून लाए, लेकिन कुछ लोगों को ये कानून पसंद नहीं आए। ये आजादी के 70 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बड़ा सुधार था, लेकिन सरकार निराश नहीं है। हम एक कदम पीछे हटे हैं, हम फिर आगे बढ़ेंगे क्योंकि किसान भारत की रीढ़ हैं।’

हालांकि कृषि मंत्री ने आज अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि सरकार की हाल में निरस्त किए गए कृषि कानूनों को वापस लाने की कोई योजना नहीं है और उन्होंने किसानों से इस मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा पैदा किए जा रहे “भ्रम” से सावधान रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए कृषि सुधार कानूनों को वापस लेने का फैसला किया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital