पीएम के बयान पर टिकैत बोले, “हम आंदोलन करते हैं, आंदोलनजीवी हैं, हम जुमलेबाज तो नहीं हैं”

पीएम के बयान पर टिकैत बोले, “हम आंदोलन करते हैं, आंदोलनजीवी हैं, हम जुमलेबाज तो नहीं हैं”

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमे उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा था कि “मैं देख रहा हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में एक नई जमात पैदा हुई है ‘आंदोलनजीवी’। वकील, छात्रों, मजदूरों के आंदोलन में ये लोग नज़र आते हैं। ये पूरी एक टोली है जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकते हैं और आंदोलन से जीने के लिए रास्ते खोजते रहते हैं।”

राकेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो आंदोलनजीवी कहा है। हम आंदोलन करते हैं, हम जुमलेबाज तो नहीं हैं। MSP पर कानून बनना चाहिए वो नहीं बन रहा। तीनो काले कानून खत्म नहीं हो रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने 2011 में कहा था कि देश में MSP पर कानून बनेगा। यह जुमलेबाजी थी।

कुरुक्षेत्र में किसान महापंचायत संबोधित करने पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन लंबा चलेगा। अभी सरकार को 2 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। दिल्ली से किसान वापस नहीं आ रहे थे जो साढ़े तीन लाख ट्रैक्टर गए थे वे वापस आ रहे थे। सरकार गलतफहमी में न रहे कि किसान वापस चला जाएगा।

वहीँ दूसरी तरफ आज 73वे दिन भी किसान आंदोलन जारी रहा। दिल्ली से सटे पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर किसान अभी भी डंटे हुए हैं। कल पीएम नरेंद्र मोदी के राज्य सभा में दिए गए बयान के बाद किसान संगठनों ने सरकार से बातचीत को जारी रखने के लिए तारीख तय करने का आग्रह किया है।

कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस सांसद लेकर आये प्राइवेट बिल:

वहीँ कृषि कानूनों के खिलाफ प्राइवेट मेंबर बिल लाने पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार जैसा बर्ताव कर रही है और किसानों की बात नहीं सुन रही है। हमारे पास अपने संसदीय अधिकारों का उपयोग करके खेती से जुड़े इन तीन कानूनों को रद्द करने के लिए इसे लाने के सिवा कोई चारा नहीं रह गया है।

दीप सिद्धू को 7 दिन का पुलिस रिमांड:

26 जनवरी को किसान परेड के दौरान हुई हिंसा और लाल किले पर धार्मिक ध्वज फहराए जाने के मामले में गिरफ्तार किये गए दीप सिद्धू को आज अदालत ने 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

आज सिद्धू की अदालत में पेशी के दौरान पुलिस ने 10 दिनों के पुलिस रिमांड की मांग की थी जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए दीप सिद्धू को 7 दिन के पुलिस रिमांड का फैसला सुनाया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital