टिकैत ने अखिलेश के ऑफर को नकारा, कहा ‘हम चुनाव नहीं लड़ेंगे’
नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है, जिसमे उन्होंने टिकैत को समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था।
एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि ‘राकेश टिकैत को मैं लंबे वक्त से जानता हूं और वह समय समय पर किसानों के मुद्दों को उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी हमारी कोई बातचीत नहीं है, लेकिन हमारे संबंध और बातचीत का सिलसिला पहले भी था और आगे भी रहेगा।’
यह पूछे जाने पर कि क्या अखिलेश यादव राकेश टिकैत को चुनाव लड़ने के लिए कहेंगे? इसके जबाव में अखिलेश यादव ने कहा कि अगर वह चुनाव लड़ना चाहते हैं तो ये अच्छी बात है और उनका स्वागत है। हालांकि अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि ये निर्णय राकेश टिकैत पर है क्योंकि वह और उनके साथी जानते हैं कि राजनीति क्या है और आंदोलन कैसे करते हैं।
वहीँ अखिलेश यादव के प्रस्ताव को नकारते हुए राकेश टिकैत ने चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हम चुनाव नहीं लड़ेंगे। टिकैत ने पोस्टर पर अपने फोटो के इस्तेमाल पर भी आपत्ति जताई है।
राकेश टिकैत ने कहा, ‘आगे की रणनीति आने वाले समय पर बताएंगे। हमसे बिना पूछे हमारे पोस्टर का इस्तेमाल किया गया। हमने उन्हें कहा कि हमारे पोस्टर आप हटाओ। हमारे पोस्टर का कोई भी राजनीतिक पार्टी इस्तेमाल ना करे, हम चुनाव नहीं लड़ेंगे।’