राकेश टिकैत का आरोप: एमएसपी पर खरीद के नाम पर हुआ फर्जीवाड़ा, लखनऊ में देंगे सबूत

राकेश टिकैत का आरोप: एमएसपी पर खरीद के नाम पर हुआ फर्जीवाड़ा, लखनऊ में देंगे सबूत

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया है कि किसानो से एमएसपी पर फसल खरीदने के नाम पर फजीवाड़े हुआ है। वे इस मामले में कल लखनऊ में मीडिया के समक्ष सबूत रखेंगे।

दिल्ली के गाज़ीपुर बॉर्डर पर पत्रकारों से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश का रामपुर ज़िला पकड़ा है जहां एमएसपी का फर्जीवाड़ा हुआ है। ये सरकारी आंकड़ो में 8% किसानों से एमएसपी की खरीद बताते हैं। उसमें भी किसान के नाम पर 40% फर्जीवाड़ा। मतलब देश में 3% किसानों को एमएसपी का लाभ मिल रहा है।

टिकैत ने कहा कि अकेले रामपुर में एजेंसियों ने कहा कि हमने रिकॉर्ड 26,391 किसानों से खरीद की, इसमें 11,000 फर्जी किसान दिखाकर खरीद की गई। हम ये दस्तावेज लखनऊ भेजेंगे और कल लखनऊ जाएंगे। भारत सरकार और प्रेस को देंगे। इसकी जांच होनी चाहिए।

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों की अहम मांगो में एमएसपी पर खरीद के लिए कानून बनाये जाने की मांग भी शामिल है। भारतीय किसान यूनियन सहित देश के प्रमुख किसान संगठनों का आरोप है कि किसानो से फसलों की खरीद एमएसपी पर नहीं की जाती और इसमें बिचौलिए हाथ साफ़ कर लेते हैं।

देश में आठ महीने से अधिक समय से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने एलान किया है कि 5 सितंबर को मुज़फ्फरनगर में किसान पंचायत का आयोजन किया जाएगा और इसके बाद दिल्ली की तर्ज़ पर लखनऊ में भी आंदोलन शुरू किया जाएगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital