मानेसर के होटल पहुंची राजस्थान एसओजी की टीम, यही रुके हैं कांग्रेस विधायक
नई दिल्ली। हरियाणा के मानेसर के जिस होटल में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक रुके हुए हैं वहां राजस्थान पुलिस की एसओजी की टीम पहुंच चुकी है लेकिन हरियाणा पुलिस ने एसओजी की टीम को अंदर जाने की अनुमति नहीं दिए जाने से एसओजी की टीम को होटल के बाहर इंतज़ार करना पड़ा।
इस होटल में ठहरे विधायकों की सुरक्षा के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से पुलिस बल तैनात किया गया है। हरियाणा पुलिस द्वारा अनुमति दिए जाने के के बाद एसओजी की टीम होटल के अंदर प्रवेश कर चुकी है।
बताया जाता है कि मानेसर के इस होटल में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके 18 समर्थक विधायक ठहरे हुए हैं। राजस्थान एसओजी की टीम विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़े ऑडियो को लेकर यहाँ जांच करने पहुंची है।
गौरतलब है कि विधायकों की खरीद फरोख्त के ऑडियो वायरल सामने आने के बाद राजस्थान एसओजी ने दो एफआईआर दर्ज की हैं। इनमे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पायलट समर्थक दो विधायकों के नाम शामिल हैं।
इससे पहले आज राजस्थान हाईकोर्ट में सचिन पायलट की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका पर आज राजस्थान हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए विधानसभा स्पीकर के नोटिस पर 21 जुलाई तक के लिए रोक लगा दी है। अब इस मामले में सोमवार को सुनवाई होगी।
हाईकोर्ट द्वारा स्पीकर के नोटिस पर 21 जुलाई तक के लिए रोक लगाए जाने के बाद अब विधानसभा स्पीकर 21 जुलाई तक सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों पर कार्रवाही नहीं कर सकेंगे।