Rajasthan Politics : अशोक गहलोत अपने पद से आज इस्तीफा दे सकते है , जानिए कौन होगा अगला सीएम?
यह कयास लगाया जा रहा है कि ऐसी संभावना है कि अशोक गहलोत अपने पिटारे से किसी नए चेहरे को भी सीएम पद के लिए बाहर निकाल सकते है. अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि सचिन पायलट ही राजस्थान के अगले सीएम होंगे या कोई और
Rajasthan Politics: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. जहां एक ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अध्यक्ष के लिए नामांकन भरने पर मुहर लगा दी, वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री पद को लेकर राजस्थान में सियासी हलचल तेज हो गयी है. एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि अशोक गहलोत आज यानि रविवार को सीएम पद से इस्तीफा दे सकते है. इसी के साथ सचिन पायलट के नए मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद जतायी जा रही है
सचिन पायलट दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना
बता दें कि ताजा जानकारी के अनुसार सचिन पायलट दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हो आए है. लगभग 4.30 बजे तक वो जयपुर पहुंच जाएंगे. जानकारी हो कि राजस्थान में आज विधायक दल की बैठक होनी है जिसमें सत्ता परिवर्तन के प्रस्ताव को पारित किए जाने की संभावना है. ऐसे में सीएम पद के लिए सबसे बड़े दावेदार सचिन पायलट ही है. उम्मीद जतायी जा रही है कि इसी बैठक में नए सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है
सीएम पद के लिए नया चेहरा संभव
लेकिन यह कयास लगाया जा रहा है कि ऐसी संभावना है कि अशोक गहलोत अपने पिटारे से किसी नए चेहरे को भी सीएम पद के लिए बाहर निकाल सकते है. अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि सचिन पायलट ही राजस्थान के अगले सीएम होंगे या कोई और. बताया जा रहा है कि आज के बैठक में ही सीएम पद के साथ-साथ दो डिप्टी सीएम की भी घोषणा हो सकती है. बता दें कि जब से अशोक गहलोत ने कहा कि वो अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे तभी से सचिन पायलट विधायकों के साथ ताबड़तोड़ बैठक कर रहे है. हालांकि, उम्मीद है कि आज ही ये सारे रास्ते साफ हो जाएंगे
बैठक के बाद दे सकते है इस्तीफा
अशोक गहलोत आज की विधायक की बैठक के बाद अपने पद से इस्तीफा दे सकते है. इसके बाद वो कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरेंगे. बता दें कि शुरुआत में उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी को चुनाव के लिए मनाएंगे लेकिन केरल में मुलाक़ात के बाद उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी बहुत मनाने के बाद भी नहीं माने इसलिए वो अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा भरेंगे. सूत्रों के मुताबिक, आज जयपुर में विधायक दल की बैठक में राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के साथ दो डिप्टी सीएम के नामों का ऐलान भी हो सकता है