राजस्थान: राज्यपाल ने तीसरी बार लौटाई फ़ाइल, राज्यपाल से मिले सीएम गहलोत
जयपुर ब्यूरो। राजस्थान में राज्यपाल कालराज मिश्र ने तीसरी बार राज्य सरकार की उस फ़ाइल को वापस लौटा दिया है, जिसमे विधानसभा का बुलाये जाने की मांग वाला प्रस्ताव भेजा गया था। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कालराज मिश्र से मुलाकात की है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वे राज्यपाल से मिलेंगे और जानेंगे कि वह क्या चाहते हैं। गहलोत ने कहा, ‘विधानसभा सत्र बुलाने का नोटिस 21 दिन का हो या 31 दिन का, जीत हमारी ही होगी।’
सूत्रों की माने तो राज्यपाल कालराज मिश्र ने अभी भी विधानसभा का सत्र बुलाये जाने की अनुमति नहीं दी है। सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बैठक में राज्यपाल ने कोरोना महामारी के बीच विधानसभा का सत्र बुलाये जाने के मामले में विधायकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाये। सूत्रों ने कहा कि राज्यपाल कालराज मिश्र ने यह भी कहा कि हम कोरोना महामारी के कारण एट होम कार्यक्रम भी आयोजित नहीं कर रहे हैं।
माना जा रहा है कि आज शाम को एकबार फिर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो सकती है और बैठक में राज्यपाल की शिकायत को लेकर राष्ट्रति भवन का दरवाजा खटखटाने का फैसला भी लिया जा सकता है।
कांग्रेस से निलंबित विधायक ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका:
वहीँ दूसरी तरफ सचिन पायलट खेमे की तरफ से राजस्थान हाईकोर्ट में तीन याचिकाएं दायर की गई हैं। ये याचिकाएं निलंबित विधायक भंवरलाल शर्मा की तरफ से दायर की गई हैं।
याचिका में कहा गया है कि एसओजी में दर्ज दो एफआईआर और एसीबी की एफआईआर को रद्द करने के साथ ही एसओजी में दर्ज एफआईआर मामले की एनआईए से जांच कराने की मांग की है।