केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे राजस्थान के किसान

केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे राजस्थान के किसान

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदेशन करने राजस्थान के किसान दिल्ली आ रहे हैं। ये किसान राजस्थान के दूदू से आ रहे हैं और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की खरीद नीति के खिलाफ दिल्ली में हल्ला बोलेंगे।

केंद्र सरकार के खिलाफ इस प्रदर्शन का आयोजन किसान महापंचायत ने किया है। इसमें कई अन्य किसान संगठनों से जुड़े किसान भी शामिल हैं। किसान महापंचायत के बैनर तले किसानो का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हो चूका है।

किसान महापंचायत के रामपाल जाट ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि केंद्र सरकार ने कुल 26.75 लाख टन में से केवल छह लाख टन चने की ही खरीद की है। यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ के नारे के खिलाफ है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई राज्यों के किसान केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर चुके हैं। कोरोना संक्रमण के समय किसानो का यह पहला प्रदर्शन है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital