लाइव: सीएम गहलोत ने रात 9:30 बजे बुलाई केबिनेट की बैठक, ले सकते हैं बड़ा फैसला

लाइव: सीएम गहलोत ने रात 9:30 बजे बुलाई केबिनेट की बैठक, ले सकते हैं बड़ा फैसला

जयपुर। राजस्थान में तेजी से बदलते राजनैतिक घटनाक्रम के दौरान राजभवन पहुंचे कांग्रेस विधायक अब वापस लौट गए हैं। इस बीच खबर है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रात 9:30 बजे केबिनेट की बैठक बुलाई है।

इससे पहले आज हाईकोर्ट ने पायलट खेमे को राहत देते हुए यथा स्थति बनाये रखने का आदेश सुनाया। अब विधानसभा स्पीकर सुनवाई पूरी होने तक पायलट समर्थक विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं कर सकेंगे।

हाईकोर्ट के फैसले के बाद मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया को बताया कि उन्होंने राज्यपाल कालराज मिश्र से फोन पर बात कर सोमवार से विधानसभा का सत्र बुलाये जाने की मांग की है। वहीँ राज्यपाल की तरफ से फैसला न मिलने के बाद सभी कांग्रेस विधायकों ने राजभवन का घेराव किया और राजभवन प्रांगण में घुसकर नारेबाजी की।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार के आग्रह के बावजूद ऊपर से दबाव के कारण राज्यपाल विधानसभा का सत्र नहीं बुला रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के पत्र के बाद ही राजभवन में धरना हटाने पर फैसला होगा। सीएम ने कहा कि हम तो सदन में बहुमत साबित करना चाहते हैं, पर यहां उल्टी गंगा बह रही है।

उन्होंने कहा कि राज्यपाल हमारे संवैधानिक प्रमुख हैं। मैं यह कहने में संकोच नहीं करता कि बिना ऊपर के दबाव के राज्यपाल इस फैसले (विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला) को रोक नहीं सकते थे। उन्होंने कल फैसला क्यों नहीं किया? हमने उनसे जल्द ही फिर से निर्णय लेने का अनुरोध किया है। लोग इंतजार कर रहे हैं।

वहीँ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, सीएम बहुमत साबित करना चाहते हैं, कोरोना संकट पर विधानसभा सत्र बुलाना चाहते हैं और जिन्हें लगता है कि कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है, उन्हें चुप कराना चाहते हैं। राज्यपाल ने हमें बताया कि वह संविधान का पालन करेंगे। राज्यपाल को संविधान के आर्टिकल 174 का पालन करना होगा। सुरजेवाला ने आगे कहा, आज रात 9:30 बजे राज्य कैबिनेट की बैठक होगी और आज ही राज्यपाल को जवाब भेजा जाएगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital