राजस्थान: अब से थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे अशोक गहलोत

राजस्थान: अब से थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे अशोक गहलोत

नई दिल्ली। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट में चल रहे विवाद के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब से थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे। गहलोत की प्रेस कांफ्रेंस को कई मायनो में अहम माना जा रहा है।

इससे पहले कल सचिन पायलट की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिका में विधानसभा स्पीकर द्वारा भेजे गए नोटिस में जबाव के लिए दी गई समय सीमा को कम बताते हुए समय सीमा बढ़ाने की मांग की गई है।

इतना ही नहीं याचिका में यह भी कहा गया है कि चूंकि इस समय विधानसभा का सत्र नहीं चल रहा है इसलिए विधायक दल की बैठक में भाग न लेने से विधायकों को अयोग्य घोषित नहीं किया जा सकता।

विधायकों की खरीद फरोख्त के ऑडियो वायरल:

वहीँ कल शाम सोशल मीडिया पर कुछ ऑडियो वायरल हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि ये ऑडियो सचिन पायलट समर्थक विधायक भंवर लाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के बीच 30 विधायकों के सौदे की डील का है।

इस तरह की तीन ऑडियो रिकॉर्डिंग मुख्यमंत्री के ओएसडी की तरफ से जारी की गई हैं। इसमें 30 विधायकों का सौदा किया जा रहा है और पैसा श्रीनगर पहुंचने की बात कही जा रही है। लोकभारत इन रिकॉर्डिंग की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

दूसरी तरफ 19 विधायकों के भविष्य पर हाईकोर्ट आज फैसला देगा। बागी विधायकों की याचिका पर हाईकोर्ट में आज एक बजे सुनवाई होनी है। इससे पहले सचिन पायलट को वापस लाने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की तरफ से भरपूर कोशिशें की जा चुकी है। माना जा रहा है कि आज कोर्ट के फैसले के बाद सचिन पायलट भी प्रेस के समक्ष हाज़िर हो सकते हैं और कोई बड़ा एलान भी कर सकते हैं। यह एलान कांग्रेस में वापसी का या नई पार्टी बनाने का भी हो सकता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital