पायलट को बाहर करने की गहलोत को जल्दी: अयोग्य घोषित करने की प्रक्रिया शुरू

पायलट को बाहर करने की गहलोत को जल्दी: अयोग्य घोषित करने की प्रक्रिया शुरू
  • विधायक दल की बैठक में नदारद रहे पायलट सहित 19 विधायकों को नोटिस
  • शुक्रवार तक देना है जबाव

जयपुर ब्यूरो। जिस तेजी से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगे बढ़ रहे हैं उससे साफ़ ज़ाहिर है कि सचिन पायलट को बाहर का रास्ता दिखाने की उन्हें बहुत जल्दी है। कल उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद अब सचिन पायलट को अयोग्य घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

इसी दिशा में आगे की कार्रवाही के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस व्हिप जारी होने के बाद भी विधायक दल की बैठक में शामिल न होने के लिए भेजा गया है। इस नोटिस में विधायकों से शुक्रवार तक जबाव देने को कहा।

वहीँ कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि यदि सचिन पायलट माफ़ी मांग लेते हैं तो अभी भी बात बन सकती है लेकिन पांडे ने साथ ही यह भी कहा कि हर चीज़ की एक समय सीमा होती है। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को नोटिस जारी किये गए हैं। अगर में समय सीमा के अंदर जबाव नहीं देते हैं तो मान लिया जाएगा कि वे अपनी विधानसभा की सदस्यता छोड़ रहे हैं।

इससे पहले आज सचिन पायलट के रुख में नरमी के संकेत मिले हैं। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि राजद्रोह का नोटिस मिलने से वे आहत हुए हैं, इससे उनके आत्म सम्मान को ठेस पहुंची है। पायलट ने यह भी कहा कि वे कई बार दोहरा चुके हैं कि बीजेपी में नहीं जा रहे। उन्होंने कहा कि “मैंने बीजेपी के खिलाफ ही लड़ाई लड़ी है।”

वहीँ दूसरी तरफ आज जयपुर में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी मौजूद रहेंगी। माना जा रहा है कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के अंदर चली उठापटक को लेकर बैठक में चर्चा हो सकती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital