बारिश खोल रही स्मार्ट सिटी की पोल, पटना में मंत्री जी के घर में घुसा पानी
![बारिश खोल रही स्मार्ट सिटी की पोल, पटना में मंत्री जी के घर में घुसा पानी](https://i0.wp.com/lokbharat.com/wp-content/uploads/2020/06/bihar-ministe-house.jpg?fit=1920%2C1080&ssl=1)
पटना ब्यूरो। बिहार की राजधानी पटना का नाम उन चुनिंदा सौ शहरो की सूची में शामिल हैं जिन्हे स्मार्ट सिटी बनाये जाने की बात कही गई थी। पिछले वर्ष मानसूनी बारिश से पटना में आई बाढ़ के बाद भी लगता है सरकार ने कोई सबक नहीं लिया है। यही कारण है कि अभी मानसून के शुरुआत में ही पटना के कई इलाको में पानी भरा देखा जा सकता है।
अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि ड्रेनेज व्यवस्था सही न होने से बारिश का पानी राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के आवास में घुस गया। हालांकि न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में नंद किशोर यादव ने अव्यवस्थाओं पर पर्दा डालने की कोशिश की।
अपने आवास में जल भराव को लेकर उन्होंने कहा कि ‘जिस रास्ते से पानी बहता था, वह किसी तरह से अवरुद्ध हो गया। जैसे ही रुकावट का मामला हल होगा, पानी निकल जाएगा।’
अव्यवस्थाओं का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य के सड़क निर्माण मंत्री के आवास में बारिश का पानी भर गया तो पटना के अन्य इलाको का क्या हाल होगा आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं।
याद दिला दें कि पिछले वर्ष मानसूनी बारिश के बाद पटना में बाढ़ आ गई थी। अव्यवस्थाओं और बद-इन्तजामी के कारण सैकड़ो लोग अपने घरो में फंस गए थे। पटना की राजेंद्र नगर कॉलोनी बारिश रुकने के कई दिनों बाद तक पानी भरा रहा था। लोगों को घरो से निकालने के लिए नावों का सहारा लेना पड़ा था लेकिन क्या पिछले वर्ष आई बाढ़ पर सरकार ने कोई सबक लिया ? इसका बड़ा उदाहरण सड़क निर्माण मंत्री के आवास में जल भराव है।