राहुल ने पीएम को लिखा पत्र, कहा ‘पूर्ण आर्थिक बंदी के परिणाम हो सकते हैं विनाशकारी’

राहुल ने पीएम को लिखा पत्र, कहा ‘पूर्ण आर्थिक बंदी के परिणाम हो सकते हैं विनाशकारी’

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस को लेकर सरकार की तरफ से की गई पहल को लेकर कुछ सुझाव दिए हैं।

राहुल गांधी ने पत्र में लिखा कि हम सभी इस चुनौती से लड़ने और उस पर काबू पाने में सरकार के साथ खड़े हैं, साथ ही कहा कि भारत में गरीब लोगों की संख्या काफी ज्यादा है जो दैनिक आय पर निर्भर हैं। पूर्ण आर्थिक बंदी के परिणाम विनाशकारी हो सकते हैं।

पत्र में कहा गया है कि सभी बड़े देश अलग-अलग कदम उठाकर पूरी तरह से लॉकडाउन रणनीति का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महामारी को लेकर सरकार के वित्तीय पैकेज की घोषणा की सराहनीय है, लेकिन अब इस पैकेज का शीघ्र वितरण भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

रविवार को लिखे अपने पत्र में राहुल गांधी ने कहा कि ‘पूरी दुनिया इस वायरस के तेजी से बड़ रहे प्रसार को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने को मजबूर है। भारत ने भी तीन सप्ताह के लॉकडाउन किया है। हमे संदेह है कि सरकार इस अवधि को और आगे बढ़ाएगी। हमारे लिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि भारत की परिस्थिति भिन्न है। इसलिए हमें अन्य बड़े देशों की तुलना में अलग-अलग कदम उठाने होंगे।’

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में वेंटिलेटर का उत्पादन बढ़ाने,अधिक परीक्षण करने और अधिक बड़ी क्षमता वाले अस्पताल स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे अपने पत्र में कहा था कि लॉकडाउन के दौरान कई जगहों पर रास्तों में फंसे मजदूरों एवं गरीबों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परामर्श जारी किया जाए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में कहा था कि लाखों मजदूर बीच रास्ते में फंसे हुए हैं और पैदल ही घर जाने को मजबूर हैं। कई लोग गेस्ट हाउस और होटलों में हैं जिनके पास पैसे भी नहीं हैं। ऐसे लोगों के लिए परिवहन सेवा मुहैया कराई जाए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital