राहुल का संघ पर वार, ‘RSS को संघ परिवार नहीं कहुंगा, वहां महिलाओं, बुजुर्गों का सम्मान नहीं’

राहुल का संघ पर वार, ‘RSS को संघ परिवार नहीं कहुंगा, वहां महिलाओं, बुजुर्गों का सम्मान नहीं’

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर आरएसएस पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को संघ परिवार कहे जाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि मैं आरएसएस को परिवार नहीं कहुंगा।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि “मेरा मानना है कि RSS और उससे जुड़े संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं है. परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता है, करुणा और स्नेह की भावना होती है, जो RSS में नहीं है. अब मैं RSS को संघ परिवार नहीं कहूंगा!”

राहुल गांधी इससे पहले भी आरएसएस पर कड़े प्रहार कर चुके हैं। वे राहुल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े स्कूलों की तुलना पाकिस्तान के कट्टर इस्लामिक मदरसों से कर चुके हैं।

राहुल गांधी ने संघ पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा था कि आरएसएस ने अपने स्कूलों के जरिए हमला शुरू किया, जैसे पाकिस्तान के कट्टरपंथी इस्लामवादी अपने मदरसों का इस्तेमाल करते हैं, काफी कुछ उसी तरह आरएसएस अपने स्कूलों में एक खास तरह की दुनिया दिखाता है। कोई ये नहीं पूछता कि सैकड़ों-हजारों स्कूल चलाने के लिए आरएसएस को पैसा कहां से मिलता है। वे मुनाफा कमाने वाले स्कूल नहीं हैं, इसलिए कोई सवाल नहीं पूछ रहा।

इतना ही नहीं राहुल ने संघ पर हमला बोलते हुए कहा था कि ये भारतीय शिक्षा व्यवस्था पर कब्जा है और उसे उनके हाथों से वापस लेना ही होगा। इसमें मेहनत लगेगी और ये आसान नहीं होने वाला है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital