चीन के FDI प्रस्तावों को मंजूरी देने पर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा

चीन के FDI प्रस्तावों को मंजूरी देने पर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली। चीन के विदेशी प्रत्यक्ष निवेश पस्तावों को केस टू केस बेसिस पर मंजूरी देने पर भारत सरकार की सहमति को लेकर मीडिया में आई खबरों के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

मीडिया खबरों के मुताबिक भारत ने सरकार ने चीन के विदेशी प्रत्यक्ष निवेश पस्तावों को केस टू केस बेसिस पर मंजूरी देनी शुरू कर दी है। इसी के साथ इस खबर में ये भी बताया गया है कि ये फिलहाल बहुत सीमित है और छोटे मामलों को ही मंजूरी दी जा रही है।

इस खबर को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”चीन अब समझ गया है कि पीएम मोदी उनके दबाव में झुक गए हैं. वो अब जानते हैं कि उन्हें पीएम मोदी से जो चाहिए वो उन्हें अब मिल जाएगा।”

इससे पहले भारत सरकार की तरफ से चीन की कई मोबाईल एप्स प्रतिबंधित कर दी गई थीं। इतना ही नहीं चीन के साथ शुरू हुई तनातनी के बाद चीनी ब्रांडो पर भी पाबंदी की बात कही जा रही थी।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि द्विपक्षीय या बहुपक्षीय स्तर पर भविष्य में चीन के अगले कदमों पर करीब से नजर रखा जाएगा। उन्होंने कहा, “ट्रेन ट्रैक से उतर गई थी। हमने इसे वापस ट्रैक पर लाने की प्रक्रिया शुरू की है। आगे देखते हैं कि चीजें कहां पहुंचती हैं।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital