दो करोड़ रोज़गार का वादा किया लेकिन 14 करोड़ को बेरोज़गार कर दिया: राहुल

दो करोड़ रोज़गार का वादा किया लेकिन 14 करोड़ को बेरोज़गार कर दिया: राहुल

नई दिल्ली। अखिल भारतीय युवक कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रोज़गार के मुद्दे पर एक बार फिर मोदी सरकार पर सीधा हमला बोला है।

राहुल गांधी ने ट्विटर पर जारी अपने एक वीडियो में कहा, ‘जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने देश के युवाओं से ये वादा किया था कि 2 करोड़ युवाओं को वो रोजगार देंगे हर साल, बहुत बड़ा सपना दिया लेकिन सच्चाई निकली. नरेंद्र मोदी की नीतियों ने 14 करोड़ लोगों को बेरोजगार बना दिया है।’

राहुल गांधी ने कहा कि ये क्यों हुआ. गलत नीतियों के कारण हुआ। नोटबंदी, गलत जीएसटी, और फिर लॉकडाउन। इन तीन तत्वों ने हिंदुस्तान के ढांचे को, इकोनॉमिक स्ट्रक्चर को खत्म कर दिया है, नष्ट कर दिया है। अब सच्चाई ये है कि हिंदुस्तान अब अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे सकता है। इसलिए यूथ कांग्रेस जमीन पर उतर रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि इस मुद्दे को यूथ कांग्रेस हर कस्बे में, हर सड़क पर उठाएगी. यूथ कांग्रेस पूरे दम से बेरोजगारी के मुद्दे को उठाने जा रही है। राहुल गांधी ने लोगों से अपील कि आप सभी ‘रोजगार दो’ मुहिम से जुड़ें और यूथ कांग्रेस के साथ मिलकर देश के युवाओं को रोजगार दिलाएं।

यूथ कांग्रेस का रोज़गार दो अभियान शुरू:

गौरतलब है कि रोज़गार के मुद्दे पर युवक कांग्रेस ने आज से देशव्यापी अभियान शुरू किया है। रोज़गार दो नाम से शुरू होने वाला यह अभियान अगले तीन महीने तक चलाया जाएगा।

इस अभियान के तहत न सिर्फ सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाये जाएंगे बल्कि रोज़गार दिए जाने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर भी उतरेगी।

रोज़गार दो अभियान के पहले अभियान के चरण में देशभर के बेरोजगार युवकों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। वहीँ दूसरे चरण में राज्य और जिला स्तर पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और बेरोजगार युवक प्रदर्शन करेंगे और अभियान के तीसरे चरण में सभी बीजेपी सांसदों का उनके लोकसभा क्षेत्र में बेरोजगार युवक और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता घेराव करेंगे।

यूथ कांग्रेस रोज़गार दो अभियान के तहत बीजेपी नेताओं के पुराने ऑडियो लोगों को सुनाएगी जिसमे वे रोज़गार दिए जाने को लेकर बड़े बड़े वादे कर रहे हैं। इतना ही नहीं इस अभियान के तहत यूथ कांग्रेस न सिर्फ हस्ताक्षर अभियान चलाएगी बल्कि जगह जगह नुडक्ड सभाएं भी आयोजित करेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital