दांडी मार्च की 91वींं वर्षगांठ: राहुल का सरकार पर निशाना, ‘जीतेगा सत्याग्रह ही, अहंकार नहीं’

नई दिल्ली। ऐतिहासिक दांडी मार्च की वर्षगांठ के अवसर पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने किसान आंदोलन का हवाला देते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
शुक्रवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “बापू के दांडी मार्च की परम्परा आज देश के अन्नदाता निभा रहे हैं- #किसान_विरोधी_मोदी_सरकार अंग्रेज़ी हुकूमत की तरह सत्याग्रह को कुचलने में लगी है।जीतेगा सत्याग्रह ही, अहंकार नहीं!”
वहीँ अपने फेसबुक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि गांधी जी के दांडी मार्च ने पूरी दुनिया को आजादी का एक स्पष्ट संदेश दिया था। उन्होंने कहा, “भारत आरएसएस की अगुवाई वाली अधिनायकवादी ताकतों की गिरफ्त में जा रहा है। ऐसे में हमें सामूहिक स्वतंत्रता के प्रति अपनी निजी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहिए। चलिए गांधी के उदाहरण से मार्गदर्शन लें और आजादी की तरफ मार्च जारी रखें.जय हिंद।”
देशभर में आयोजित होंगे कार्यक्रम:
बता दें कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में नमक सत्याग्रह की घोषणा करते हुए 78 लोगों ने 12 मार्च 1930 से दांडी यात्रा शुरू की थी। दांडी मार्च की 91 वीं वर्षगांठ पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से नवसारी में दांडी तक जाने वाले 81 पदयात्रियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “आज़ादी के आंदोलन की ज्योति को निरंतर जागृत करने का काम, पूर्व-पश्चिम-उत्तर-दक्षिण, हर दिशा में, हर क्षेत्र में, हमारे संतो-महंतों, आचार्यों ने किया था। एक प्रकार से भक्ति आंदोलन ने राष्ट्रव्यापी स्वाधीनता आंदोलन की पीठिका तैयार की थी।”
राजस्थान में भी कार्यक्रमों का आयोजन:
जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दांडी मार्च की 91वींं वर्षगांठ के अवसर पर पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आज से पूरे देश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। आनेवाली पीढ़ियां याद रखें कि किस प्रकार हमारे पूर्वजों ने त्याग और बलिदान किए। उम्मीद है कि नई पीढ़ी इसमें आगे बढ़कर हिस्सा लेगी और ये आयोजन बहुत कामयाब होंगे।